Pan Card Download 2024: घर बैठे पैन कार्ड डाउनलोड करना सीखे ऑनलाइन

क्या आप भी अपना पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो अब आप इन तरीकों से घर बैठे-बैठे अपने पैन कार्ड को ई-पैन PDF में ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार E-Pan Card भी ओरिजनल होता है। 

Pan Card Download PDF: देश के सभी नगरिकों के लिए भारत सरकार का आयकर विभाग (Income Tax Department) पैन कार्ड जारी करता है, लेकिन आयकर विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार देश का कोई भी नागरिक केवल इन दिन संस्था से ही अपना पैन कार्ड बनवा सकता है। 

  1. आयकर विभाग का e-filing Portal
  2. NSDL संस्था का ऑनलाइन पोर्टल 
  3. UTI – ITSL संस्था का ऑनलाइन पोर्टल 

नोट – आपका पैन कार्ड जिस संस्था/विभाग के द्वारा बनाया गया है आप अपने पैन कार्ड को उसी संस्था के ऑनलाइन पोर्टल से डाउनलोड कर सकते है जैसे अगर आपका पैन कार्ड आयकर विभाग से बनाया गया है तो आप ई-फाइलिंग पोर्टल से ही डाउनलोड कर सकते है। 

कैसे पता करें कि पैन कार्ड किस संस्था या विभाग से बनाया गया है

आप बहुत ही आसानी से पता लगा सकते है कि आपका पैन कार्ड NSDL या UTI या आयकर विभाग में से किसके द्वारा बनाया गया है।

  • अगर आपके पास आपका फिजिकल पैन कार्ड है तो आप अपने PanCard के पिछे की साइड में देख सकते है जिस भी संस्था NSDL या UTIITSL का नाम लिखा हुआ है उसी के द्वारा आपका पैन जारी किया गया है। 
  • और अगर आपके पास फिजिकल पैन कार्ड नहीं है तो आप एक-एक बार तीनो संस्था के ऑनलाइन पोर्टल पर अपना पैन कार्ड डाउनलोड करने की कोशिश करें।

ई पैन कार्ड डाउनलोड करने की फीस/शुल्क क्या है

  • वैसे अगर आपने NSDL या UTI संस्था से पैन कार्ड बनाया है तो ई पैन डाउनलोड (E-Pan Download) करने पर सभी टैक्स को मिलाकर “RS. 8.26 /” रूपए फीस/शुल्क लिया जायेगा। 
  • लेकिन! इन दोनों संस्था से पैन कार्ड अप्लाई करने के 30 दिनों के अंदर फ्री में ई-पैन PDF डाउनलोड कर सकते है। 
  • और अगर आपने PanCard आयकर विभाग (Income Tax Department) से पैन कार्ड बनवाया है तो इसे आप बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है। 

E-PAN CARD DOWNLOAD 2024

मेने यहाँ निचे तीनों संस्था के ऑनलाइन पोर्टल से पैन कार्ड की ई-पैन पीडीएफ डाउनलोड करने के बारे में स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी दी है। 

पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें – Pan Card Download 

चरण 1. सबसे पहले गूगल में ‘NSDL Pan Download’ सर्च करके ऑफिसियल “Get e-PAN Card – NSDL” वेबसाइट ओपन करें। 

चरण 2. अब पोर्टल ओपन होने के बाद अपने पैन नंबर, आधार नंबर, जन्मतिथि एंटर करके Submit पर क्लिक करें।

चरण 3. अब अगले पेज में आपकी पैन कार्ड डिटेल ओपन हो जाएगी और यहाँ पर आप “Email Id या Mobile Number” किसी एक विकल्प सेलेक्ट करके ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें। 

चरण 4. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को एंटर करके ‘Validate’ पर क्लिक करें और फिर “Continue with Paid e-PAN Download Facility” पर क्लिक करें। 

चरण 5. अब आप किसी भी एक विकल्प को सेलेक्ट करके NSDL संस्था को पैन की पीडीएफ डाउनलोड करने का 8.26 रूपए शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर करें। 

चरण 6. अब, पेमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको वापस पोर्टल वेबसाइट दिख जाएगी जिसमे आप Confirm पर क्लिक करें। 

चरण 7. अब, अगर आपके पैन कार्ड से ईमेल आईडी लिंक है तो आपके ई-पैन कार्ड की PDF ईमेल पर भेज दी गई है जहाँ से डाउनलोड कर सकते है और अगर ईमेल लिंक नहीं है तो फिर आपको “Download e-PAN” का विकल्प दिखाई देखा उस पर क्लिक करें। 

चरण 8. अब आपके डिवाइस में आपका ओरिजनल पैन कार्ड डाउनलोड हो गया है जिसकी पीडीएफ आप अपनी जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में इस प्रकार “DDMMYYYY” लिख कर अपने Pan Card की पीडीएफ ओपन कर सकते है। 

ई-पैन कार्ड डाउनलोड ऐसे करें – e-PAN Card Download by UTI

चरण 1. सबसे पहले गूगल में ‘UTI Pan Download’ सर्च करके ऑफिसियल “Facility for Download of e-PAN Card – UTIITSL” वेबसाइट ओपन करें।

चरण 2. अब, वेबसाइट ओपन होने के बाद आप अपना पैन नंबर, जन्मतिथि, दिया हुआ सिक्योरिटी कैप्चा कोड एंटर करके Submit पर क्लिक करें। 

चरण 3. अब अगले पेज में आपकी पैन कार्ड डिटेल ओपन हो जाएगी और यहाँ पर आप “Email या SMS” किसी एक विकल्प सेलेक्ट करके ‘Get OTP’ पर क्लिक करें। 

चरण 4. अब, आपके पैन कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को एंटर करके Submit पर क्लिक करें। 

चरण 5. अब, अपनी ई-पैन पीडीएफ प्राप्त करने के लिए आपको UTI संस्था को 8.26 रूपए शुल्क के तौर पर ऑनलाइन ट्रांसफर करना पड़ेगा, इसलिए पेमेंट ट्रांसफर करें। 

चरण 6. फिर पेमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके पैन कार्ड को आपकी ईमेल आईडी पर भेज दिया जायेगा जहाँ से डाउनलोड कर सकते है, और अगर ईमेल पैन कार्ड से लिंक नहीं है तो फिर आपको “Download e-PAN” का विकल्प दिखाई देखा उस पर क्लिक करें। 

चरण 7. अब आपके डिवाइस में आपका ई-पैन कार्ड पीडीएफ में डाउनलोड हो गया है जिसे आप अपनी जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में इस प्रकार “DDMMYYYY” लिख कर ओपन कर सकते है। 

ऑनलाइन पैन डाउनलोड कैसे करें – Pan Card PDF Download Online by e-Filing

चरण 1. सबसे पहले गूगल में ‘Income Tax e filing’ सर्च करके ऑफिसियल “Income tax Department” वेबसाइट ओपन करें। 

चरण 2. अब वेबसाइट ओपन होने के बाद आप “Instant E-PAN” विकल्प पर क्लिक करें। 

चरण 3. अब, अगले पेज में आप “Check Status/Download PAN” विकल्प सेलेक्ट करें। 

चरण 4. अब, आप अपने आधार नंबर एंटर करके Continue पर क्लिक करें। 

चरण 5. इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को वेरीफाई करें। 

चरण 6. अब, आप “Download E-PAN” विकल्प पर क्लिक करके अपना ई फाइलिंग पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। 

चरण 7. आपका पैन कार्ड एक पीडीएफ में डाउनलोड हुआ है इस पीडीएफ को आप अपनी जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में इस प्रकार “DDMMYYYY” लिखकर ओपन कर सकते है। 

नोट – दोस्तों ऊपर वो तीनों तरीके बताये गए है जिनके द्वारा देश का कोई भी नागरिक अपना ई पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है एक पासवर्ड से सुरक्षित PDF में। 

➡ आयकर विभाग के पोर्टल पर आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड करने के बारे में विस्तार से जान सकते है। 

डिजिलॉकर द्वारा पैन कार्ड की पीडीएफ डाउनलोड करना 

Digilocker भारत सरकार द्वारा एक सरकारी संस्था है जो एक ऑनलाइन डॉक्युमेंट्स  लॉकर के रूप में कार्यकर्त है, इसलिए आपका पैन कार्ड किसी भी संस्था या विभाग द्वारा बनाया गया हो आप डिजिलॉकर वेबसाइट से अपना पैन कार्ड को पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है। 

  • सबसे पहले गूगल में ‘Digilocker Gov In’ लिखकर सर्च करके डिजिलॉकर की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें। 
  • अब, आप अगर डिजिलॉकर अकाउंट बना हुआ है तो “SIGN IN” पर क्लिक करके लॉगिन करें अन्यथा ‘SIGN UP’ पर क्लिक करके अकाउंट क्रिएट करें। 
  • अब, डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन होने के बाद ‘सर्च बॉक्स’ में “PAN Card” लिख कर सर्च करके “PAN Verification Record” पर क्लिक करें। 
  • अब, अगले पेज में अपने पैन कार्ड नंबर और अपना नाम एंटर करके “Get Document” पर क्लिक करें। 
  • फिर आप Pan Card पर क्लिक करके डिजिलॉकर से अपने डिवाइस में अपना पैन कार्ड पीडीएफ में प्राप्त कर सकते है।

Pan Card PDF Password – पैन कार्ड पीडीएफ ओपन करें

ऊपर बताये तीनों में से किसी भी तरीके से पैन कार्ड की पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद, PDF ओपन करके के लिए इस तरह से पासवर्ड बना सकते है – जैसे आपकी जन्मतिथि (Date of Birth) 01/01/2024 है तो आपकी ई-पैन कार्ड (E-PAN Card) का पासवर्ड इस तरह “01012024” लिख सकते है।

ई-पैन कार्ड की पीडीएफ डाउनलोड फीस – Pan Download Fees

  • आयकर विभाग से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। 
  • NSDL और UTI-ITSL संस्था से पैन डाउनलोड करने पर 8.26 रूपए फीस ली जाती है। 

Pan Card Download – FAQs

पैन कार्ड की ई-पैन कार्ड पीडीएफ फ्री में कितनी बार डाउनलोड कर सकते है?

उत्तर. हम आयकर विभाग (IT Department) से अनेक बार और NSDL एवं UTI संस्था से तीन बार E-Pan Card PDF फ्री में डाउनलोड कर सकते है लेकिन केवल एक महीने में ही। मतलब यह कि पैन कार्ड बनने के 1 महीन तक 3 बार पैन कार्ड फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। 

पैन कार्ड डाउनलोड करने में कितने पैसे लगते है?

उत्तर. आयकर विभाग से पैन डाउनलोड करने पर पैसे नहीं लगते है जब NSDL और UTI संस्था से पैन डाउनलोड करने पर 8.26 रूपए लगते है। 

क्या पैन कार्ड की सॉफ्ट ई-कॉपी वैध (Valid) होती है?

उत्तर. जी हाँ, जब आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, NSDL और UTI संस्था से पैन कार्ड की ई-कॉपी डाउनलोड करते है तो यह आपका ओरिजनल पैन कार्ड ही होता है जो ई-फॉर्मेट में होता है इसलिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार ई-पैन कार्ड पीडीएफ वैध होती है।

पैन कार्ड डाउनलोड की वेबसाइट कौन सी है?

उत्तर. पैन कार्ड डाउनलोड करने की मुख्य रूप से सिर्फ ये चार वेबसाइट है। 

  • NSDL
  • UTI
  • Income Tax
  • Digilocker – यह भी भारत सरकार द्वारा जारी एक ऑनलाइन डॉक्युमेंट्स लॉकर है। 

क्या आधार कार्ड से पैन कार्ड बना और डाउनलोड कर सकते है?

उत्तर. जी हाँ, अगर आपका पैन कार्ड बना हुआ नहीं है तो आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑनलाइन पोर्टल से पैन कार्ड बना और डाउनलोड कर सकते है लेकिन अगर आपका पैन पहले से बना हुआ है तो आप ऐसा नहीं कर सकते है।

क्या बिना पैन कार्ड नंबर के पैन कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

उत्तर. NSDL और UTI संस्था के ऑनलाइन पोर्टल से बिना पैन कार्ड नंबर के अपना पैन कार्ड डाउनलोड नई कर सकते है, जबकि आयकर विभाग के पोर्टल से केवल आधार नंबर से ही पैन कार्ड निकाल सकते है।

धन्यवाद, धन्यवाद धन्यवाद  

Scroll to Top