क्या आप भी राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं, लाभकारी योजनाओं , नई स्की म योजना, राशन कार्ड से सम्बंधित पूरी जानकारी और नागरिको के हितकारी योजनाओं के बारे में पूरी डिटेल जानना चाहते है तो आप इस तरीके से अपने घर बैठे-बैठे सिर्फ अपने फ़ोन में ही ऑनलाइन जान सकते है और इसके लिए आपको किसी भी खाद्य विभाग कार्यालय में भी नहीं जाना पड़ेगा।
Rajasthan Khadya Nagrik Apurti Vibhag: दोस्तों राजस्थान सरकार ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए अपने राज्य के नागरिकों को सभी प्रकार की जानकारी देने के लिए सरकार ने अपना खुद का ऑफिसियल ऑनलाइन पोर्टल बनाया है जिसका नाम “राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग (https://food.raj.nic.in/)” है इस पोर्टल पर वो सभी जानकारी तुरंत मिल जाती है जो आपके लिए और अन्य सभी नागरिको के लिए बेहद महत्वपूर्ण है यानी अब आपको किसी भी प्रकार की लाभकारी योजनाओं या नई स्कीम योजनाओं या किसी भी जानकारी के बारे में जानने के लिए किसी कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा बल्कि अपने फ़ोन में ही ऑनलाइन चेक कर सकते है।
नोट – इसलिए दोस्तों आज मेने राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर दी जाने वाली सभी प्रकारी की जानकारी को ऑनलाइन देखना और इनका आसानी से उपयोग करने के बारे में विस्तार से बताया है इसलिए आज के बाद आपको food.raj.nic.in पोर्टल पर किसी भी जानकारी को देखना और और उसको चेक करना ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की स्थापना
दोस्तों राजस्थान में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की स्थापना इसलिए की गई है कि राजस्थान के सभी नागरिको को उचित मूल्यों पर खाद्य पदार्थ को आसानी से और सही समय पर वितरण किया जा सकता है और केंद्र सरकार के सार्वजनिक खाद्य वितरण प्रणाली को राज्य सरकार ने अपने अनुसार अच्छे और सही से प्रबंधन करके प्रत्येक नागरिक तक पौष्टिक खाद्य पदार्थ पहुंचाया है इसलिए राजस्थान के सभी नागरिको के लिए सरकार ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को बनाया है।
राशन कार्ड – Ration Card
इस केटेगरी में खाद्य आपूर्ति विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर ‘राशन कार्ड’ से सम्बंधित दी जाने वाली सभी लाभकारी सुविधाओं के बारे में हम जानेंगे यानी घर आप राजस्थान राशन कार्ड के बारे में जो भी जानकारी लेना चाहते है वो यहाँ दी गई है मतलब यह केटेगरी आपके लिए ही बनाई गई है
राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें
इस विकल्प के माध्यम से आप यह पता लगा सकते है कि किस व्यक्ति ने कितना गेहूँ किस महीने की किस तारीख को लिया है और यह भी पता कर सकते है कि उस व्यक्ति ने राजस्थान सरकार द्वारा दिया जाने वाला अतिरिक्त गेहूँ लिया है या नहीं, यानी अगर आप चाहे तो कभी भी और कहीं पर भी अपने फ़ोन में ऑनलाइन उस व्यक्ति का नाम और उसके परिवार के सदस्यों का नाम और इस परिवार को अब तक दिया गया पौष्टिक खाद्य पदार्थ की पूरी डिटेल ऑनलाइन बिलकुल फ्री में चेक कर सकते है
- इसलिए अब आप सबसे पहले गूगल में खाद्य विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें – https://food.raj.nic.in/
- फिर आप पोर्टल के होम पेज को जैसे ही स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आपको ‘महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें’ नाम से एक केटेगरी दिखेगी इसमें आप ‘राशन कार्ड’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब आप सबसे पहला विकल्प ‘राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें’ पर क्लिक करें
- फिर आप अगले पेज में सबसे पहले अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें और फिर अगर आपके पास राशन कार्ड नंबर है तो Ration Card Number डाल कर सीधा ‘खोजें’ विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने उस व्यक्ति के नाम की एक लिस्ट ओपन हो जाएगी
- और अगर आपके पास राशनकार्ड नंबर नहीं है तो फिर आप अपने जिले का नाम सेलेक्ट करके अपने क्षेत्र का प्रकार, ब्लॉक/नगरपालिका का नाम, पंचायत/वार्ड नंबर और अपने गाँव का नाम सेलेक्ट करके ‘खोजें’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक लिस्ट ओपन हुई है इस सूची में आप उस व्यक्ति के ‘राशन कार्ड नंबर’ पर क्लिक करें जिस व्यक्ति के राशन कार्ड और राशन वितरण की पूरी डिटेल ऑनलाइन चेक करना चाहते है
- फिर आपके सामने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने के बाद उस व्यक्ति के परिवार के राशन कार्ड का विवरण ओपन होगा और इसी पेज में निचे की तरफ ‘पॉस ट्रांसक्शन्स का विवरण’ में ‘Year एंड Month’ सेलेक्ट करके राशन वितरण डिटेल चेक कर सकते है
जिले वार राशन कार्ड लिस्ट
इस विकल्प के माध्यम से राजस्थान का कोई भी व्यक्ति जब चाहे तब अपना और अपने आस-पड़ोसियों का नाम खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर जारी की जाने वाली राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में चेक कर सकते है यानी आप यह पता कर सकते है कि आपका नाम इस महीने की राशन कार्ड सूची में आया है या नहीं
- आप अपने फ़ोन में राजस्थान खाद्य आपूर्ति विभाग का ऑनलाइन पोर्टल का होम पेज ओपन करें – https://food.raj.nic.in/
- फिर आप होम पेज को स्क्रॉल डाउन करके ‘महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें’ केटेगरी के ‘राशन कार्ड’ विकल्प पर क्लिक करना होगा
- अब आप ‘जिले वार राशन कार्ड विवरण’ विकल्प पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने राजस्थान के सभी जिलों के नामो की एक लिस्ट ओपन होगी इस लिस्ट में आप अपने क्षेत्र ग्रामीण (Rural) या शहरी (Urban) में से सेलेक्ट करें
- फिर आप अगली लिस्ट में अपने जिले के नाम पर क्लिक करके अपनी ‘नगरपालिका/ब्लॉक’ के नाम पर भी क्लिक करें
- फिर शहरी क्षेत्र वाले अपने ‘वार्ड नंबर’ पर क्लिक करें और ग्रामीण क्षेत्र वाले अपनी ‘पंचायत’ के नाम पर क्लिक करें
- अब आप अपने गाँव के नाम पर क्लिक करके अपने एरिया के ‘FPS Name’ को सेलेक्ट करें यानी अपने एरिया के उस दुकानदार के नाम पर क्लिक करें जो आपके एरिया में राशन कार्ड पर खाद्य पदार्थ बांटता है
- अब शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र आपके सामने इसी महीने की राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट ओपन हुई है इस लिस्ट में आप अपना नाम खोज सकते है और फिर अपने ‘Ration Card Number’ पर क्लिक करें
- इस प्रकार आप यह चेक कर सकते है कि आपका नाम Rajasthan Ration Card List में आया है या नहीं है
राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस
दोस्तों इस विकल्प के माध्यम से आप यह जान सकते है कि आपने अपने परिवार के राशन कार्ड से सम्बंधित को कुछ भी करवाया है वह अभी तक वैसा हुआ है या नहीं, यानी अगर आपने राशन कार्ड अप्लाई किया है या अपने कार्ड में कुछ अपडेट करवाया है या राशन कार्ड को रिन्यू करवाया हो आप इस विकल्प के जरिये राशन कार्ड की ऑनलाइन स्तिथि (Status) चेक कर सकते है
- आप अपने फ़ोन में खाद्य विभाग के ऑनलाइन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज ओपन करें
- फिर आप होम पेज को स्क्रॉल डाउन करके ‘महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें’ केटेगरी के सबसे पहले विकल्प ‘राशन कार्ड’ पर क्लिक करें
- अब आप इस राशन कार्ड के तीसरे विकल्प ‘RationCard Application Status’ पर क्लिक करें
- फिर अगले पेज में आपके सामने दो ऑप्शन “Ration Card Number और Form Number” आये है अगर आपने नया राशन कार्ड अप्लाई किया है तो आप फॉर्म नंबर सेलेक्ट करें अन्यथा आप राशन कार्ड नंबर विकल्प को ही सेलेक्ट करें
- फिर आप अपने राशन कार्ड नंबर/फॉर्म नंबर दर्ज करके ‘Check Status’ पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके राशन कार्ड का पूरा विवरण ओपन हो जायेगा यानी अब आप यह देख सकते है कि आपका राशन कार्ड अभी तक तैयार हुआ है या नहीं।
डिलीट किये हुए राशन कार्ड की रिपोर्ट
इस विकल्प के माध्यम से आप अपने जिले में अब तक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा कितने परिवारों के राशन कार्ड को डिलीट किया जा चूका है यह पता कर सकते है आप इस विकल्प से सिर्फ इतना ही पता कर सकते है कि राजस्थान के किस जिले में कितने राशन कार्ड डिलीट किये गए है
- इसलिए अब आप अपने गूगल में खाद्य विभाग का ऑफिसियल पोर्टल को ओपन करें
- फिर पोर्टल पर ‘महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें’ केटेगरी में ‘राशन कार्ड’ विकल्प पर क्लिक करे
- अब आप इस राशन कार्ड के चौथे विकल्प ‘Deleted DRCs Report’ पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने राजस्थान के सभी 33 जिले के नामों की लिस्ट ओपन होगी और इसी लिस्ट में ‘Deleted DRCs as on Current Date’ कॉलम में खाद्य विभाग द्वारा डिलीट किये हुए राशन कार्डो की संख्या देख सकते है
पोस (PoS) के माध्यम से खाद्यान्न वितरण
दोस्तों खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग पर राशन कार्ड की तरह पोस की डिटेल भी पूरी दी जाती है पोस (POS) – Point of Sale यानी बिक्री केंद्र होता है मतलब बिक्री का वह केंद्र जहाँ पर ज्यादा सामान को जल्दी मापा-तोला जा सकता है और उस लेनदेन की ट्रांजेक्शन रिपोर्ट भी तैयार की जा सकती है इसलिए इस केटेगरी के माध्यम से आप भी राजस्थान के सभी जिलों में किया जाने वाला पोस (PoS) ट्रांजेक्शन का पूरा विवरण ऑनलाइन अपने फ़ोन में तुरंत देख सकते है बिलकुल फ्री ऑफ़ कॉस्ट यानी बिना पैसो के पोस रिपोर्ट चेक कर सकते है।
PoS ट्रांजेक्शन रिपोर्ट
इस विकल्प के माध्यम से आप यह पता कर सकते है कि राजस्थान के किस जिले को किस महीने में कितना ‘गेहूँ, चीनी और केरोसिन’ दिया गया है यानी आप अपने फ़ोन में यह चेक कर सकते है कि इस महीने या अब तक के हर महीने में राज्य सरकार ने आपके जिले के राशन कार्ड धारक परिवारों को बाँटने के लिए आपके जिले को कितना खाद्य पदार्थ दिया है यह चेक करने के लिए
- आप अपने फोन में राजस्थान खाद्य आपूर्ति विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें – food.raj.nic.in
- फिर आप पोर्टल के होम पेज पर ‘महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें’ केटेगरी में दूसरे विकल्प “पोस (PoS) के माध्यम से खाद्यान्न वितरण” पर क्लिक करें
- अब आप सबसे पहला विकल्प ‘PoS Transaction Report’ पर क्लिक करें
- फिर अगले पेज में आप Month और Year सेलेक्ट करके Search पर क्लिक करें
- अब आपके सामने राजस्थान के सभी जिलों के नामों की एक लिस्ट ओपन हुई है इस लिस्ट में आप बहुत ही आसानी से यह चेक कर सकते है कि किस जिले को कितना गेहूँ (Wheat), चीनी (Sugar) और केरोसिन (Kerosene) मिला है
- इस तरीके से आप हर साल के हर महीने की डिटेल चेक कर सकते है
FPS Wise और Date Wise – PoS ट्रांजेक्शन रिपोर्ट
दोस्तों इस विकल्प के माध्यम से आप यह पता लगा सकते है कि आपके जिले की किन-किन एफपीएस (FPS) दुकान को कितना-कितना गेहूँ, चीनी और केरोसिन खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा दिया गया है और फिर FPS दुकानदार ने किस तारीख को किस व्यक्ति को कितना खाद्य पदार्थ बांटा है यानी आपके गाँव या एरिया में राशन कार्ड से खाद्य पदार्थ बांटने वाले FPS दुकानदार को सरकार द्वारा कितना गेहूँ मिला है और इस दुकानदार ने कितना गेहूँ पुब्लिक में बांटा है यह सब आप अपने फ़ोन में तुरंत ऑनलाइन देख सकते है
- इसलिए आप अपने फ़ोन में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग का ऑफिसियल ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें
- फिर आप पोर्टल के होम पेज पर ‘महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें’ केटेगरी में ‘पोस (PoS) के माध्यम से खाद्यान्न वितरण’ पर क्लिक करें
- अब आप दूसरे नंबर का विकल्प ‘PoS Transaction Report(FPS Wise – Date Wise)’ पर क्लिक करें
- फिर अगले पेज में आपको दो तारीख सेलेक्ट करनी है पहली From (जिस तारीख से देखना चाहते है) और दूसरी To (जिस तारीख तक देखना चाहते है) और फिर आप Search पर क्लिक करें
- अब आपके सामने राजस्थान के सभी जिलों के नामों की लिस्ट ओपन हुई है इसलिए इस लिस्ट में आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करें
- फिर अगली लिस्ट में आप अगर ग्रामीण क्षेत्र से है तो Block के सामने और अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो NagarPalika के सामने वाले अपने एरिया के नाम पर क्लिक करें
- अब आप इस लिस्ट में अपने गाँव या एरिया के ‘FPS Code Name और FPS Owner Name’ को ध्यान से देखें और फिर उसके नाम के सामने वाली लाइन में गेहूँ (Wheat Q.T.), चीनी (Sugar Q.T.) और केरोसिन (Kerosene K.L.) कितना-कितना क्विंटल मिला है यह आप अभी देख सकते है
- और फिर आप जैसे ही अपने एरिया की एफपीएस कोड नाम (FPS Code) पर क्लिक करते है तो आपके सामने इस दुकान से जिस-जिस व्यक्ति को जिस भी तारीख को जितना भी खाद्य पदार्थ दिया गया है वो सारी डिटेल तारीख वाइज आपके सामने ओपन हो जाएगी
महीना वाइज FPS दुकान की PoS ट्रांजेक्शन रिपोर्ट
इस विकल्प के माध्यम से आप यह जान सकते है कि प्रत्येक महीने आपके एरिया की उचित मूल्य की दुकान (FPS) या प्रत्येक जिले की प्रत्येक FPS दुकान में कितना पोस ट्रांजक्शन हुआ है
- सबसे पहले आप खाद्य सुरक्षा विभाग के ऑनलाइन पोर्टल के होम पेज पर ‘महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें’ केटेगरी में पोस (PoS) के माध्यम से खाद्यान्न वितरण विकल्प पर क्लिक करें
- फिर आप ‘PoS Transaction Report(FPS Wise – Month Wise)’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब आप अगले पेज में Year और Month सेलेक्ट करके Search पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी इस लिस्ट में आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करें
- और फिर इसी पेज में निचे की तरफ एक लिस्ट ओपन होगी जिसमे गाँव वाले Block पर और शहर वाले NagarPalika के नाम पर क्लिक करें
- फिर एक और लिस्ट ओपन होगी इसी पेज में निचे की तरफ इस लिस्ट में आप अपने एरिया की ‘FPS Code Name’ पर क्लिक करें और साथ ही आप यह इस लिस्ट में यह भी देख सकते है कि कितना पोस (PoS) ट्रांजक्शन हुआ है इस महीने
हाल ही में हुई पोस (PoS) ट्रांजेक्शन डिटेल देखें
- आप अपने फ़ोन में खाद्य आपूर्ति विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें
- फिर आप ‘महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें’ केटेगरी में ‘पोस (PoS) के माध्यम से खाद्यान्न वितरण’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब आप चौथा विकल्प ‘Recent POS Transactions’ पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी इस लिस्ट में आप हाल ही में यानी अभी-अभी पिछले एक-दो घंटे में कितनी पोस ट्रांजेकशन हुई है
उचित मूल्य की दुकान (FPS)
दोस्तों इस केटेगरी के माध्यम राजस्थान का कोई भी नागरिक चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र का हो या फिर शहरी क्षेत्र का, हम सभी ऑनलाइन अपने फोन में अपने गाँव/एरिया में किस नाम से कितनी एफपीएस(FPS) दुकान है और इन दुकानों में कितना-कितना खाद्य पदार्थ सरकार द्वारा दिया जाता है यह सभी चेक कर सकते है यानी खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने प्रत्येक गाँव-शहर में ‘उचित मूल्य की दुकाने’ खोल रखी है इसलिए अब आप इन दुकानों की पूरी डिटेल ऑनलाइन चेक कर सकते है।
जिलेवार एफपीएस(FPS) दुकानो की सूची
इस विकल्प के माध्यम से आप यह पता कर सकते है कि राज्य सरकार द्वारा अब तक किस जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कितनी-कितनी उचित मूल्य की दुकानें खोली जा चुकी है इन दुकानों का नाम और एड्रेस भी ऑनलाइन देख सकते है तथा दुकान का यूनिक कोड नंबर और दुकान के मालिक का नाम भी ऑनलाइन देख सकते है यानी अब आप FPS दुकान की पूरी जानकारी ऑनलाइन देख सकते है।
- इसलिए अब आप अपने फ़ोन में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें – https://food.raj.nic.in/
- फिर आप पोर्टल के होम पेज पर ‘महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें’ केटेगरी में ‘उचित मूल्य की दुकान (FPS)’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब आप इस विकल्प के दूसरे नंबर के ‘जिलेवार एफपीएस(FPS) दुकानो की सूची’ विकल्प पर भी क्लिक करें
- फिर आपके सामने राजस्थान के सभी जिलों के नामों की एक लिस्ट ओपन हुई है इस लिस्ट में आप ‘Active FPS’ कॉलम में यह देख सकते है कि किस जिले में अब तक कितनी दुकाने खुल चुकी है और फिर आप अपने ‘जिले के नाम’ पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक नई लिस्ट ओपन होगी इस लिस्ट में आप ‘Area Type’ कॉलम में दो तरह की Rural (Panchayat Saimiti) or Urban (Municipal Area) केटेगरी देख सकते है इसलिए अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो Rural और अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो Urban के सामने वाले अपने ‘Area Name’ पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने एक बड़ी लिस्ट ओपन होगी जिसमे आप आसानी से यह सब देख सकते है एफपीएस कोड (FPS Code), एफपीएस नाम (FPS Name) और गाँव (Village) का नाम देख कर अपने एरिया की एफपीएस दुकान की पूरी डिटेल प्राप्त कर सकते है
गेहू स्टॉक एवं वितरण का विवरण किलो ग्राम में देखें
इस विकल्प के माध्यम से आप यह पता लगा सकते है कि आपके गाँव या एरिया की FPS दुकान में गेहूँ का कितना स्टॉक (गेहूँ कितना उपलब्ध है) और कितना वितरण किया गया है यानी आपके एरिया की FPS दुकान में पिछले महीने का कितना किलो गेहूँ बचा है और इस महीने राज्य सरकार ने कितना किलो गेहूँ फिर से दिया है और इस बार FPS दुकान मालिक ने कितना किलो गेहूँ लोगो में बांटा है यह सभ आप इस तरीके से ऑनलाइन अपने फ़ोन में तुरंत देख सकते है।
- आप खाद्य विभाग का ऑफिसियल पोर्टल ओपन करें
- फिर आप होम पेज में ‘महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें’ केटेगरी में ‘उचित मूल्य की दुकान (FPS)’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब आप सबसे पहला विकल्प ‘FPS-wise Stock & Lifting Details’ पर क्लिक करें
- फिर आप अगले पेज में अपने जिले का नाम सेलेक्ट करके अपने एरिया (गाँव/शहर) की FPS दुकान को सेलेक्ट करें और Search पर क्लिक करें
- और अब आपके सामने एक लिस्ट ओपन हुई है इस लिस्ट में आप बड़ी ही आसानी से यह देख सकते है कि आपके एरिया की दुकान में कितना गेहूँ “माह प्रारम्भिक स्टॉक (in K.G.), थोक विक्रेता से उठाव की मात्रा (in K.G.), योग (in K.G.), पोस मशीन से वितरण (in K.G.) और अंतिम अवशेष (in K.G.)” किस प्रकार है
खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA)
दोस्तों इस विकल्प के माध्यम से राजस्थान का कोई भी व्यक्ति कभी भी और कहीं पर भी यह जान सकते है कि उनका नाम राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आता है या नहीं, यानी अगर आपके परिवार का राशन कार्ड बना हुआ है तो इस बात की काफी सम्भावन है कि आपके राशन कार्ड को सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ा गया है और प्रत्येक राशन धारक का यह अधिकार भी होता है कि उसे NFSA के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का पूरा ज्ञान हो।
NFSA लाभार्थी सीडिंग रिपोर्ट
इस विकल्प के माध्यम से आप यह चेक कर सकते है कि राजस्थान के किस जिले में कितने लोगो के राशन कार्ड को NFSA (खाद्य सुरक्षा योजना) में जोड़ा गया है या नहीं, यानी अगर आप यह जानना चाहते है कि आपके जिले में टोटल किनते खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी है तो आप इस तरीके से जान सकते है
- आप अपने फ़ोन में राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें
- फिर आप पोर्टल के होम पेज में ‘महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें’ केटेगरी में ‘खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA)’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब आप इस विकल्प में भी ‘NFSA Beneficiary Seeding Report’ विकल्प पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने अगले पेज में एक लिस्ट ओपन होगी जिसमे राजस्थान के सभी जिलों का नाम दिया गया है और साथ ही इन जिलों का पूरा विवरण भी दिया गया है
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट
दोस्तों इस विक्लप से आप यह पता कर सकते है कि आपका नाम राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ा हुआ है या नहीं, यानी आप अपने घर बैठे-बैठे सिर्फ अपने फ़ोन में ही यह चेक कर सकते है कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जारी इस महीने की खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट में आपका नाम आया है या नहीं।
- आप सबसे पहले अपने फ़ोन में खाद्य आपूर्ति विभाग का ऑफिसियल पोर्टल का होम पेज ओपन करें – food.raj.nic.in
- फिर आप होम पर ‘महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें’ केटेगरी बॉक्स में ‘खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA)’ विकल्प पर क्लिक कर सकते है
- और अब आप ‘Report of NFSA & Non-NFSA Beneficiary’ विकल्प पर भी क्लिक करें
- फिर आपके सामने राजस्थान के सभी जिलों के नामों की एक लिस्ट ओपन होगी इसलिए इस लिस्ट में आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है
- फिर एक और लिस्ट ओपन होगी जिसमे आपको ‘Area Type’ कॉलम में Rural (Panchayat Saimiti) और Urban (Municipal Area) दो केटेगरी देखने को मिलेगी, इसलिए अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो Rural के सामने और अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो Urban के सामने वाले अपने एरिया के नाम पर क्लिक करें
- अब आपके सामने FPS Name लिस्ट ओपन हुई है इसलिए इस लिस्ट में आप अपने गाँव/एरिया में उचित मूल्य पर गेहूँ बाँटने वाले व्यक्ति का नाम सेलेक्ट करके उसके नाम पर क्लिक करें
- फिर अगले पेज में आपके सामने NFSA और Non-NFSA दोनों विकल्प के साथ एक लिस्ट ओपन होगी इस लिस्ट में अगर आप NFSA विकल्प सेलेक्ट करते है तो आपके सामने वो लिस्ट ओपन होगी जो खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़े हुए है और अगर आप Non-NFSA विकल्प सेलेक्ट करते है तो आपके सामने वो लिस्ट ओपन होगी जिनको अभी तक खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नहीं जोड़ा गया है या फिर इन्हे वापस हटा दिया गया है
- इसलिए अब आप इस लिस्ट में अपना नाम (Ration Card Holder Name) और अपने पिता का नाम (Father`s Name) अच्छे से देख कर अपने राशन कार्ड नंबर (Ration UID) पर क्लिक करें
राजस्थान APL BPL AAY राशन कार्ड लिस्ट 2022
इस विकल्प के माध्यम से राजस्थान का कोई भी व्यक्ति अपने राशन कार्ड की केटेगरी वाइज राशन कार्ड सूची ऑनलाइन अपने फ़ोन में चेक कर सकता है राज्य सरकार अपने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर राशन कार्ड की प्रत्येक केटेगरी के अनुसार लिस्ट जारी करता है यानी अब हम सभी अपने परिवार के RationCard की केटेगरी जैसे एपीएल (APL), बीपीएल (BPL) और आय (AAY) राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है।
- इसलिए अब आप अपने फ़ोन में खाद्य आपूर्ति विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें
- फिर आप पोर्टल के होम पेज पर ‘महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें’ केटेगरी बॉक्स में ‘खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA)’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब आप इस विकल्प में ‘Report of NFSA & Non NFSA Beneficiary Category Wise’ विकल्प पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने राजस्थान के सभी जिलों के नामों की लिस्ट ओपन होगी और इस लिस्ट में आप देख सकते है कि प्रत्येक जिले के नाम के सामने परिवारों के राशन कार्डो को केटेगरी वाइज बताया गया है इसलिए इस लिस्ट में आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करें
- फिर आप अपगे पेज की लिस्ट में अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो Rural (Panchayat Saimiti) के सामने अपने ‘Area Name’ पर क्लिक करें और अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो आप Urban (Municipal Area) के सामने वाले अपने ‘Area Name’ पर क्लिक करें
- अब आपके सामने ‘FPS Name और FPS Code’ की लिस्ट ओपन हुई है इसलिए इस लिस्ट में आप अपने गाँव/एरिया की उचित मूल्य की दुकान के नाम (FPS Name) पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने राजस्थान APL BPL AAY राशन कार्ड लिस्ट ओपन हो जाएगी इसलिए इस लिस्ट में आप अपना नाम अपने पिताजी का नाम और अपने राशन कार्ड की केटेगरी देख कर अपने अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करेंगे तो आपका राशन कार्ड विवरण ओपन हो जाएगी।
राजस्थान राज्य गेहूँ रिपोर्ट
दोस्तों इस विकल्प के माध्यम से राजस्थान का कोई भी व्यक्ति खाद्य पदार्थ आपूर्ति द्वारा दिया जाने वाला खाद्य पदार्थ गेहूँ की पूरी डिटेल ऑनलाइन अपने फ़ोन में देख सकते है यानी आपकी एफपीएस दुकान में कितना गेहूँ सरकार द्वारा दिया गया है
गेहूँ आवंटन और वितरण रिपोर्ट
इस विकल्प से यह पता कर सकते है कि आपके गाँव/शहर की उचित मूल्य की दुकान में गेहूँ का कितना लेनदेन हुआ है यानी आप अपने एफपीएस दुकान का हर महीने और हर साल का लेनदेन कितने किलो गेहूँ का हुआ है यह पता कर सकते है
- आप अपने फ़ोन में खाद्य सुरक्षा विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें
- फिर आप महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें बॉक्स में ‘Wheat Report’ विकल्प पर क्लिक करके ‘Allotment & Distribution Report (Regular)’ विकल्प पर भी क्लिक करें
- अब अगले पेज में आप जिस महीना और साल की गेहूँ रपोर्ट देखना चाहते है उस महीना और ईयर (Month और Year) सेलेक्ट करके Search पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने रजस्थान के सभी जिलों की लिस्ट ओपन होगी इस लिस्ट में जैसे ही आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इसी पेज में एक और लिस्ट ओपन होगी फिर उस लिस्ट में अपने ब्लॉक या नगर पालिका के नाम पर क्लिक करें
- अब आपके सामने आपके ब्लॉक/नगरपालिका में जितने भी एफपीएस दुकाने है उन सभी के नामो की एक लिस्ट ओपन हुई है इसलिए अब आप इस लिस्ट में अपने एरिया की FPS दुकान को खोजें और फिर उस दुकान की गेहूँ रिपोर्ट ऑनलाइन अपने फ़ोन में देख सकते है
Wheat Taken Ration Card
- राजस्थान के खाद्य आपूर्ति विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें
- फिर पोर्टल के होम पेज पर महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें बॉक्स में ‘Wheat Report’ विकल्प पर क्लिक करके ‘Wheat Taken Ration Card’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब अगले पेज में आप Year और Month सेलेक्ट करके सर्च पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने राज्य के सभी जिलों की लिस्ट ओपन होगी इसलिए इस लिस्ट में आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करें
- फिर आप अपने ब्लॉक या नगर पालिका के नाम पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने उचित मूल्य की दुकानों की लिस्ट ओपन होगी इसलिए आप अपने एरिया की दुकान सेलेक्ट करके गेहूँ रिपोर्ट देख सकते है
गेहूं प्राप्त करने वाले AAY, SBPL, BPL, APL केटेगरी वाइज राशन कार्ड सूची
- राजस्थान के खाद्य आपूर्ति विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें
- फिर पोर्टल के होम पेज पर महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें बॉक्स में ‘Wheat Report’ विकल्प पर क्लिक करके ‘Wheat Taken Ration Card’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब अगले पेज में आपको ‘View Category Wise Wheat Taken Ration Card’ विकल्प पर क्लिक करना होगा
- फिर आप अपने अनुसार ईयर और मंथ सेलेक्ट करके सर्च पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने राज्य के सभी जिलों की लिस्ट ओपन होगी जिसमे आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है
- और अब इसी पेज में निचे की तरफ जो लिस्ट ओपन हुई है उसमे आप अपने ब्लॉक या नगरपालिका के नाम पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने एफपीएस दुकानों की लिस्ट ओपन हो जाएगी
- और इसी के साथ आपके सामने AAY, SBPL, BPL, APL केटेगरी वाइज राशन कार्ड सूची भी ओपन हो जाएगी इसलिए अब आप इस लिस्ट में अपने एरिया की FPS दुकान का नाम खोज सकते है और फिर अपने परिवार के राशन कार्ड की केटेगरी देख सकते है
अतिरिक्त गेहूं और दाल वितरण रिपोर्ट
अगर आप यह चेक करना चाहते है कि आपके एरिया की उचित मूल्य की दुकान के द्वारा अतिरिक्त गेहूं दिया जाता है यानी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अनुसार अतिरिक्त गेहूं दिया जाता है इसलिए अब आप इस तरीके से PMGKAY राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन अपने फ़ोन में देख सकते है
- आप अपने फ़ोन में खाद्य सुरक्षा आपूर्ति विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें
- फिर आप पोर्टल के होम पेज पर महत्पूर्ण जन-उपयोगी सुचनाये बॉक्स पर में ‘Wheat Report’ विकल्प पर क्लिक करके ‘Wheat & Pulse Additional (PMGKAY) Allotment & Distribution Report’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब आप इस पेज में ईयर और मंथ सेलेक्ट करके जैसे ही सर्च पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने सभी जिलों की लिस्ट ओपन होगी इसलिए इस लिस्ट आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने इसी पेज में एक और लिस्ट ओपन होगी जिसमे ग्रामीण क्षेत्र वाले Rural और शहरी क्षेत्र वाले Urban के सामने अपनी ब्लॉक या नगर पालिका के नाम पर क्लिक करें
- अब आपके सामने FPS दुकानों की लिस्ट ओपन हुई है इसलिए इस लिस्ट में आप देख सकते है कि पीएम गरीब कल्याण योजना ने प्रत्येक FPS दुकान को कितना-कितना अतिरिक्त गेहूं वितरण किया है यानी आप अपने एरिया की उचित मूल्य की दुकान का भी रिकॉर्ड देख सकते है
राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला अतिरिक्त गेहूं रपोर्ट कैसे चेक करें
- आप अपने फ़ोन में खाद्य सुरक्षा आपूर्ति विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें
- फिर आप पोर्टल के होम पेज पर महत्पूर्ण जन-उपयोगी सुचनाये बॉक्स पर में ‘Wheat Report’ विकल्प पर क्लिक करके ‘Wheat Additional (State Govt.) Allotment & Distribution Report’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब आप इस पेज में ईयर और मंथ सेलेक्ट करके जैसे ही सर्च पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने सभी जिलों की लिस्ट ओपन होगी इसलिए इस लिस्ट आप सबसे पहले अपने जिले के नाम पर क्लिक करें फिर आप अपना ब्लॉक या नगर पालिका का नाम सेलेक्ट करें
- और फिर आपके सामने एफपीएस दुकानों की लिस्ट ओपन होगी जिसमे आप देख सकते है कि किस दुकान को कितना-कितना राज्य सरकार ने अतिरिक्त गेहूं वितरण किया है
चीनी रिपोर्ट – Sugar Report
दोस्तों वैसे राजस्थान में राशन कार्ड से चीनी बाँटना बंद कर दिया है और फिर भी अगर आप राजस्थान के किसी भी जिले की किसी FPS दुकान में (उचित मूल्य की दुकान) में चीनी लेनदेन की पूरी रिपोर्ट ऑनलाइन अपने फ़ोन में देख सकते है।
Division Wise Sugar Opening Stock
इस विकल्प के माध्यम से आप सिर्फ 2020 तक ही शुगर रिपोर्ट देख सकते है क्योंकि राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के ऑनलाइन पोर्टल सिर्फ यही रिपोर्ट दिखाई जाती है
- इसलिए अब आप अपने फ़ोन में खाद्य आपूर्ति विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करे
- फिर आप पोर्टल के होम पेज पर महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें बॉक्स में ‘Sugar Report’ विकल्प पर क्लिक करके ‘Division Wise Sugar Opening Stock’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप Commodity में Sugar और Quarter में महीना-साल सेलेक्ट करके View पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने राजस्थान के Division के नामों की लिस्ट ओपन होगी इसलिए इस लिस्ट में आप अपने उस Division के नाम पर क्लिक करें जिसके अंतर्गत आपके जिले का नाम आता है
- अब जिलों के नाम की लिस्ट ओपन हुई है इसलिए इस लिस्ट में जैसे ही आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करते है तो आपके सामने ‘तहसील के नामों’ की लिस्ट ओपन हो जाएगी फिर आप अपने Rural/Urban तहसील के नाम पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने FPS Name लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमे आप अपने एरिया की दुकान के नाम को खोज कर चीनी की रिपोर्ट देख सकते है
केरोसिन रिपोर्ट – Kerosene Report
दोस्तों कुछ समय पहले राजस्थान के अधिकतम जिलों में केरोसिन तेल राशन कार्ड के द्वारा बांटा जाता था लेकिन अभी ऐसा नहीं होता है क्योंकि सरकार ने केरोसिन से भी ज्यादा सुविधाजनक गैस कनेक्शन देने की सुविधा शुरू कर दी है यानी अब केरोसिन नहीं दिया जाता है बल्कि गैस कनेक्शन की सुविधा दी जाती है।
जिला वाइज गैस कनेक्शन डिटेल – District Wise Gas Connection Details
इस विकल्प के माध्यम से आप यह पता कर सकते है कि आपके एरिया की FPS दुकान के अंतर्गत आने वाले परिवारों का नाम गैस कनेक्शन की सुविधा से जुड़ा हुआ है या नहीं, यानी आप अपने गाँव या शहर के गैस कनेक्शन की सुविधा से जुड़े हुए परिवारों के नामों की लिस्ट अपने फ़ोन में ऑनलाइन देख सकते है
- आप अपने फ़ोन में खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें – https://food.raj.nic.in/
- फिर आप महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें बॉक्स में ‘Kerosene Report’ विकल्प पर क्लिक करके ‘District-Wise Gas Connection Details’ विकल्प पर भी क्लिक करें
- फिर आपके सामने राजस्थान के सभी जिलों की लिस्ट ओपन होगी जिसमे आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करें
- अब आपके सामने तहसील के नामों की लिस्ट ओपन हुई है इसलिए इस लिस्ट में आप अगर ग्रामीण क्षेत्र से है तो Rural (Panchayat Saimiti) के सामने और अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो आप Urban (Municipal Area) के सामने अपनी तहसील के नाम पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने FPS Owner Name (उचित मूल्य की दुकान के मालिक का नाम) की लिस्ट ओपन हुई है इस लिस्ट में आप अपने गाँव/शहर के FPS दुकानदार का नाम सेलेक्ट करें
- अब आपके सामने राजस्थान गैस-कनेक्शन राशन कार्ड लिस्ट ओपन हो गई है इसलिए इस लिस्ट में आप अपना नाम खोज सकते है और अपने राशन कार्ड गैस कनेक्शन डिटेल चेक कर सकते है।
जिले वार पेट्रोल पंप की सूची
दोस्तों इस विकल्प के माध्यम से आप यह पता कर सकते है कि आपके जिले में राजस्थान सरकार द्वारा कितने पेट्रोल पंप खोले जा चुके है और इन सभी पेट्रोल पम्पो का नाम और एड्रेस और मालिक का नाम पर ऑनलाइन अपने फ़ोन में चेक कर सकते है।
- आप अपने फ़ोन में खाद्य सुरक्षा आपूर्ति विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें
- फिर आप महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें बॉक्स में ‘Gas & Petrol pump Report’ विकल्प पर क्लिक करके ‘जिले वार पेट्रोल पंप की सूची’ विकल्प पर भी क्लिक करें
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इस पेज में आप अपने जिले का नाम जैसे ही सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने आपके जिले में जितने भी पेट्रोल पंप है उन सभी की एक लिस्ट ओपन हो जाएगी
- इसलिए अब आप इस सूची में पेट्रोल पंप का नाम, पेट्रोल पंप के मालिक का नाम, पंप किस कंपनी का है और पेट्रोल पंप का एड्रेस, मोबाइल नंबर और पंप का लाइसेंस नंबर ऑनलाइन अपने फ़ोन में चेक कर सकते है
जिले वार गाँव की सूची
दोस्तों इस विकल्प के माध्यम से आप अपने जिले में आने वाले सभी गाँवों की लिस्ट ऑनलाइन अपने फ़ोन में देख सकते है यानी आपके जिले में जो भी गाँव है उन सभी के नामो की लिस्ट ओपन करके अपने गाँव के नाम को खोज सकते है।
- आप अपने फ़ोन में राजस्थान खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
- फिर आप महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें बॉक्स में ‘जिले वार गाँव की सूची’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इस पेज में आप अपने जिले का नाम जैसे ही सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने आपके जिले में आने वाले सभी गांवो के नामों की लिस्ट ओपन हो जाएगी
- फिर आप इस लिस्ट में अपने गाँव का नाम खोज सकते है यानी आप इस लिस्ट में अपने गाँव का पीएलसी कोड, गांव का नाम-हिंदी और अंग्रेज़ी में, तहसील, ब्लॉक और गाँव किस पंचायत में आता है यह सभी ऑनलाइन चेक कर सकते है
जिले वार गोदामो की सूची
- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें
- फिर महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें बॉक्स में ‘जिले वार गोदामो की सूची’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब अगले पेज में अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें
- फिर आपके सामने ‘शहरी गोदामो की सूची और ग्रामीण गोदामो की सूची’ ओपन हो जाएगी
- इसलिए अब आप इन दोनों लिस्ट में गोदामों का नाम, एड्रेस, स्टोरेज कॅपॅसिटी आदि चेक कर सकते है
जिले वार थोक मूल्य विक्रेता की सूची
- अपने फ़ोन में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
- फिर महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें बॉक्स में ‘जिले वार थोक मूल्य विक्रेता’ विकल्प पर करें
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप अपने District (जिले का नाम) सेलेक्ट करें
- फिर आपके सामने दोस्तों लिस्ट “सार्वजनिक वितरण प्रणाली के गेंहू एवं चीनी के थोक मूल्य विक्रेता की सूची और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के केरोसीन के थोक मूल्य विक्रेता की सूची” ओपन हो जाएगी इन दोनों सूचियों में आप थोक मूल्य विक्रेता की डिटेल चेक कर सकते है
जिलेवार थोक, खुदरा विक्रेता, मिल एवं विनिर्माता की सूची
- आप अपने फ़ोन में राजस्थान खाद्य आपूर्ति विभाग की वेबसाइट ओपन करें – https://food.raj.nic.in/
- फिर आप महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें बॉक्स में ‘जिलेवार थोक, खुदरा विक्रेता, मिल एवं विनिर्माता की सूची’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप सबसे पहले अपने जिले का नाम सेलेक्ट (Select District) करें और फिर सीधा Search पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने आपके जिले में जितने भी Category (केटेगरी) है उन सभी की एक लिस्ट ओपन हो जाएगी इसलिए इस लिस्ट में आप किसी भी एक केटेगरी (Wholesaler, Retailer, Menufecturer और Mills) के News and Updates पर क्लिक करें
- अब जैसे ही आप न्यूज़ एंड अपडेट पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नए पेज में एक पीडीऍफ़ फाइल ओपन होगी है इस पीडीऍफ़ फाइल में पूरी डिटेल दी गई है
राजस्थान राशन कार्ड शिकायत ऑनलाइन दर्ज कैसे करें
दोस्तों राजस्थान का कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के राशन कार्ड से सम्बंधित या और किसी भी प्रकार की शिकायत करने के लिए अपने फ़ोन में ऑनलाइन राजस्थान संपर्क पोर्टल पर कर सकते है और इस पोर्टल पर आप अपनी शिकायत की स्तिथि भी जान सकते है और आपके द्वारा की गई शिकायत पर विभाग ने किसी भी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिए है तो इसी पोर्टल के माध्यम से आप अपनी शिकायत को फिर से अपडेट कर सकते है।
शिकायत दर्ज करें – LODGE YOUR GRIEVANCE
इस विकल्प के माध्यम से आप सिर्फ शिकायत ही कर सकते है लेकिन शिकायत करने के लिए आपके पास आपकी व्यक्तिगत डिटेल होनी चाहिए।
- आप अपने फ़ोन में सबसे पहले राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें – https://sampark.rajasthan.gov.in/
- फिर आप वेबसाइट के होम पेज पर ‘शिकायत दर्ज करें’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब आप अगले पेज में विवरण को पढ़ कर ‘Register Grievance’ विकल्प पर क्लिक करें
- फिर आप अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके ‘Send OTP to Verify’ विकल्प पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके इन्ही मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहाँ दर्ज करके वेरीफाई पर क्लिक करें
- अब आप ‘शिकायतकर्ता का नाम’ विकल्प में अपना पूरा नाम दर्ज करके ‘शिकायत विवरण’ में पुरे विवरण के साथ अपनी शिकायत लिखे यानी आपकी शिकायत करने की जो भी वजह है उस वजह को पुरे विस्तार से लिखे
- फिर आप ‘दस्तावेज अपलोड करें’ विकल्प में अपनी आईडी प्रूफ के लिए अपना दस्तावेज की फोटो अपलोड करें
- अब आप ‘शिकायत पंजीकरण में मदद की जरूरत?’ के दोनों विकल्प में से किसी भी एक विकल्प को सेलेक्ट करके Submit पर क्लिक करें
- और जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करते है तो राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर आपकी शिकायत दर्ज हो जाती है और आपको ग्रीवांस आईडी नंबर (Grievance Id Number) मिल जाएगी, फिर आपको सामने से सम्पर्क करके आपकी शिकायत की कारवाही की जाएगी
शिकायत की स्तिथि देखें – VIEW GRIEVANCE STATUS
इस विकल्प के माध्यम से आप यह पता कर सकते है कि आपने जो शिकायत करी थी वह शिकायत अब तक कहाँ तक पहुंची है यानी आपके द्वारा की गई शिकायत का कोई समाधान हुआ है या नहीं
- इसलिए अब आप सबसे पहले अपने फ़ोन में राजस्थान सम्पर्क विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
- फिर आप वेबसाइट के होम पेज पर ‘शिकायत की स्तिथि देखे’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप अपनी Grievance Id Number या मोबाइल नंबर दर्ज करके Check Grievance पर क्लिक करें
- फिर आप दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करके View पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने आप के द्वारा की हुई शिकायत का पूरा विवरण ओपन हो जायेगा
शिकायत का पुनर्स्मरण
इस विकल्प के माध्यम से आप अपनी की हुई शिकायत को फिर से दर्ज कर सकते है जैसे मान लो आपने कोई शिकायत करी है और अब इस शिकायक को 30 दिन से भी ज्यादा हो गया है लेकिन अभी तक राजस्थान शिकायत सुझाव विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया गया है तब आप इस विकल्प के माध्यम से अपनी शिकायत का पुनर्स्मरण कर सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब
राशन कार्ड नंबर कैसे पता करें
आप अपने फ़ोन में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के ऑनलाइन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें > फिर आप महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें बॉक्स में ‘राशन कार्ड’ विकल्प पर क्लिक करें > अब आप ‘जिले वार राशन कार्ड विवरण’ विकल्प पर क्लिक करें > फिर आप अगर गाँव से है तो अपने जिले के Rural संख्या पर और अगर आप शहर से है तो अपने जिले के Urban संख्या पर क्लिक करें > फिर आप अपनी तहसील के नाम पर क्लिक करके अपनी पंचायत या वार्ड नंबर पर क्लिक करें > अब आप अपने गाँव (Village) के नाम पर क्लिक अपने एरिया की FPS दुकान का नाम सेलेक्ट करें और उसपर क्लिक करें > फिर आप अपना नाम अपने पिता का नाम और अपना एड्रेस देख कर अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें > अब आपके परिवार के राशन कार्ड का पूरा विवरण ओपन हो गया है इसलिए इस विवरण में आप अपने राशन कार्ड नंबर भी देख सकते है।
बिना राशन कार्ड नंबर के किसी भी व्यक्ति के राशन कार्ड की डिटेल ऑनलाइन कैसे चेक करें
दोस्तों आप बिना राशन कार्ड नंबर के किसी भी व्यक्ति के राशन कार्ड की डिटेल ऑनलाइन अपने फ़ोन में चेक कर सकते है लेकिन आपके पास उस व्यक्ति की कुछ जानकारी होनी चाहिए जैसे उसका नाम, जिले का नाम, क्षेत्र आदि और फिर आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते है
1. पहले आप खाद्य आपूर्ति विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें 2. फिर आप पोर्टल के महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सुचनाये बॉक्स में ‘राशन कार्ड’ विकल्प पर क्लिक करें 3. अब आप इस विकल्प में ‘राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें’ पर क्लिक करें 4. फिर आप अगले पेज में उस व्यक्ति के जिले का नाम सेलेक्ट करें फिर उसके क्षेत्र का प्रकार और ब्लॉक/नगरपलिका सेलेक्ट करें और फिर ‘खोजें’ पर क्लिक करें 5. फिर आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी जिसमे उस व्यक्ति के नाम को खोजे और उसके राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें 6. अब आपके सामने उस व्यक्ति के परिवार के राशन कार्ड की पूरी डिटेल ओपन हो गई है
राजस्थान जिला वार राशन कार्ड सूची कैसे चेक करें
- अपने फ़ोन में राजस्थान खाद्य आपूर्ति विभाग का पोर्टल ओपन करें
- फिर आप इस पोर्टल में ‘राशन कार्ड’ विकल्प पर क्लिक करके ‘जिले वार राशन कार्ड विवरण’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब आप अपने क्षेत्र ग्रामीण (Rural) और शहरी (Urban) संख्या सेलेक्ट करके अपने जिले का नाम पर क्लिक करें
- फिर आप अपने ब्लॉक /नगरपालिका के नाम पर क्लिक करें
- अब आप अपनी पंचायत /वार्ड नंबर पर क्लिक करें
- फिर आप अपने गाँव के नाम को सेलेक्ट करके अपने एरिया की FPS दुकान का नाम सेलेक्ट करें
- अब आपके सामने जो लिस्ट ओपन हुई है उस लिस्ट में आप अपने परिवार के राशन कार्ड को खोज कर अपने राशन नंबर पर क्लिक करें
राजस्थान एपीएल बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें
राजस्थान एपीएल बीपीएल राशन कार्ड की लिस्ट ऑनलाइन चेक करना बहुत ही आसान है यानी आप राजस्थान की खाद्य सुरक्षा योजना में एपीएल बीपीएल परिवारों के नामों की लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है और यह पता कर सकते है कि आपका नाम इस महीने की APL BPL Ration Card List में आया है या नहीं
- अब आप सबसे पहले खाद्य आपूर्ति विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें
- फिर आप पोर्टल के होम पेज पर ‘खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA)’ विकल्प पर क्लिक करके ‘Report of NFSA & Non NFSA Beneficiary Category Wise’ विकल्प पर भी क्लिक करें
- अब आपके सामने एक लिस्ट ओपन हुई है इस लिस्ट में राजस्थान के सभी जिलों का नाम दिया गया है और राशन कार्ड की सभी केटेगरी की संख्या भी दी गई है इसलिए अब आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने एक और लिस्ट ओपन होगी जिसमे आपको अपने एरिया के अनुसार तहसील के नाम पर क्लिक करना है जैसे अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आप Rural (Panchayat Saimiti) और अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो आप Urban (Municipal Area) के सामने अपनी तहसील के नाम पर क्लिक करें
- अब अगले पेज में ‘उचित मूल्य की दुकान (FPS Name)’ लिस्ट ओपन हुई है इस लिस्ट में आप अपने एरिया की FPS दुकान के नाम पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने राजस्थान एपीएल बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट ओपन हो जाएगी इसलिए इस लिस्ट में आप अपने राशन कार्ड केटेगरी के अनुसार अपने राशन कार्ड पर क्लिक करें
कैसे पता करे कि एफपीएस (FPS) दुकान को कितना राशन (खाद्य पदार्थ) मिला है
1. आप खाद्य आपूर्ति विभाग पोर्टल ओपन करें 2. फिर आप ‘उचित मूल्य की दुकान (FPS)’ विकल्प पर क्लिक करके ‘FPS-wise Stock & Lifting Details’ विकल्प पर क्लिक करें 3. अब अगले पेज में आप अपने जिले का नाम सेलेक्ट करके अपने एरिया की FPS दुकान का नाम भी सेलेक्ट करें 4. फिर आप जैसे ही Search पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपकी FPS दुकान को किस महीने कितना राशन मिला है उसकी पूरी डिटेल ओपन हो जाती है
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद