क्या आप भी अपने परिवार के राशन कार्ड को ऑनलाइन अपने फ़ोन में देखना चाहते है तो आप इस तरीके से फ्री में जून महीने की आज की तारीख ’22/6/2024′ को राजस्थान राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते है बिना अपने घर से बाहर जाये, यानी अगर आप राजस्थान के निवासी है तो आपके लिए बेहद आसान है राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान चेक करना, Rajasthan Ration Card List Kaise Check karen
राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, Ration Card List Rajasthan Online Kaise Dekhen: दोस्तों अगर आप गाँव से है या शहर के बहार वाले क्षेत्र के रहने वाले है तो शायद आप राशन कार्ड की अहमियत जानते ही होंगे और राजस्थान में तो हर गाँव के हर परिवार को इसकी अहमियत पता है क्योंकि इस राशन कार्ड से राजस्थान सरकार के खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा चलाई गई खाद्य पात्रता योजना के अंतर्गत आप भी अपने परिवार के लिए उचित मूल्य पर खाद्य पदार्थ खरीद सकते है जो इस महंगाई में आपकी बहुत की मदद करता है वैसे तो राजस्थान के अधिकतम स्थानों पर सिर्फ अच्छी गुणवत्ता वाला गेहूँ ही मिल रहा है।
नोट – इसलिए आज हम बात करने वाले है कि राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान ऑनलाइन कैसे चेक करें (Ration Card list Rajasthan 2023) यानी खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर जारी राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें और अगर आपका नाम इस लिस्ट में आता है तो आप भी अपने परिवार के लिए गेहूँ खरीद सकते है जैसे हम खरीदते है।
राजस्थान राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे खोजें @Rajasthan Ration Card List Kaise Check Karen
दोस्तों चाहे आप राजस्थान के किसी भी जिले में रहते हो और चाहे आप अपने जिले के शहरी क्षेत्र में या ग्रामीण क्षेत्र में रहते हो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की आप राजस्थान के किस जगह पर रहते हो, आप तो बस जब चाहे तब अपना राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते बिना किसी दिक्कत के, राजस्थान के हर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन दुकाने खोल रखी है लेकिन इन दुकानों से सिर्फ वही व्यक्ति सामान खरीद सकता है जिसके परिवार के राशन कार्ड को राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ा गया है।
और यहाँ पर सबसे बड़ी दिक्कत यह आती है कि अधिकतम लोगो को यह भी नहीं पता कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा जारी राशन कार्ड नाम लिस्ट राजस्थान में अपना नाम कैसे चेक करें और इसका लाभ कैसे उठाये, Rajasthan Ration Card me Naam Kaise Dekhen
राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान कैसे चेक करें – Ration Card List Rajasthan
अब दोस्तों मेने यहाँ पर जो स्टेप्स बताई है इन स्टेप्स को फॉलो करके आप भी अपने परिवार के राशन कार्ड को ऑनलाइन चेक कर सकते है क्योंकि मेने यहाँ पर आपके जिले की इसी महीने की आज तक की शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के राशन कार्ड की लिस्ट एक साथ चेक करना शानदार तरीके से बताई है।
नोट – आपके क्षेत्र की लिस्ट ओपन होने के बाद आप लिस्ट के पेज पर आज का समय और तारिक देख सकते है, Ration card List Online Kaise Dekhe
स्टेप 1. राजस्थान के खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट ओपन करना
- आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में गूगल ब्राउज़र ओपन करें
- फिर इस गूगल में ‘Rajasthan Food Department’ लिख कर सर्च करें
- और अब आप सबसे पहली लिंक ‘(https://food.raj.nic.in)Food Department Rajasthan Jaipur’ पर क्लिक करके खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कर सकते है
- या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके भी सीधा अपने फ़ोन में ‘राजस्थान खाद्य विभाग’ के ऑनलाइन पोर्टल की वेबसाइट को ओपन कर सकते है
स्टेप 2. अब ‘जिले वार राशन कार्ड विवरण’ विकल्प सेलेक्ट करना
- अब आपके सामने खाद्य विभाग की वेबसाइट का होम पेज ओपन हो गया है
- इस पेज के बायीं तरफ (राइट साइड में) के ‘महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें’ बॉक्स के ‘राशन कार्ड’ विकल्प पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने कुछ अन्य विकल्प ओपन होंगे जिनमे से आप ‘जिले वार राशन कार्ड विवरण’ विकल्प पर क्लिक करें
स्टेप 3. अब अपना क्षेत्र ‘शहरी/ग्रामीण’ सेलेक्ट करना
- दोस्तों जैसे ही आप जिले वार राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करते है तो आपके सामने यह लिस्ट ओपन हो जाती है इस लिस्ट में राजस्थान के सभी जिलों का नाम दिया गया है
- इस पेज में सबसे ऊपर में आप देख पा रहे है कि ‘All, Urban, Rural’ यह तीन विकल्प दिए गए है Urban यानी आपके जिले का शहरी क्षेत्र और Rural मतलब आपके जिले का ग्रामीण क्षेत्र
- इसलिए अब आप अपने जिले के जिस क्षेत्र से है उस क्षेत्र के सर्किल बॉक्स को सेलेक्ट करें
- और फिर आप अपने जिले के नाम को सेलेक्ट करें
स्टेप 4. अब अपनी ‘Nagarpalika/Block’ नाम सेलेक्ट करना
- अगर आपने अपने जिले के अर्बन(Urban) क्षेत्र पर क्लिक किया है तो आपके सामने अगले पेज में ‘नगरपालिका (Nagarpalika)’ के नामों की लिस्ट ओपन होगी
- और अगर आपने अपने जिले के रूरल(Rural) क्षेत्र पर क्लिक किया है तो आपके सामने अगले पेज में ‘ब्लॉक (Block)’ के नामों की लिस्ट ओपन होगी
- इसलिए अब आप अपने एरिया के ‘नगरपालिका या ब्लॉक’ के नाम पर क्लिक करें
स्टेप 5. अब अपना ‘Ward Number/Panchayat’ को सेलेक्ट करना
- शहरी क्षेत्र वाले जैसे ही अपनी नगरपालिका के नाम पर क्लिक करते है तो आपके सामने आपकी नगरपालिका में जितने भी वार्ड है उन सभी के नामों की लिस्ट ओपन हो जाती है
- और ग्रामीण क्षेत्र वाले भी जैसे ही अपने ब्लॉक के नाम पर क्लिक करते है तो आपके सामने ग्राम पंचायत के नामों की लिस्ट ओपन हो जाती है
- इसलिए अब आप अर्बन वाले अपने ‘Ward Number’ को सेलेक्ट करें और रूरल वाले अपनी ‘Panchayat’ के नाम पर क्लिक करें
स्टेप 6. अब अपने एरिया का ‘FPS Name’ सेलेक्ट करना
- FPS Name: आपके वार्ड या आपके गाँव में राजस्थान के खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा एक दुकान खोली जाती है इस दुकान से आपके वार्ड या गाँव में राशन कार्ड से उचित मूल्य पर खाद्य पदार्थ दिया जाता है और इस दुकानदार के नाम को ही FPS Name कहते है।
- जैसे ही शहरी क्षेत्र वाले अपने वार्ड नंबर को सेलेक्ट करके क्लिक करते है तो उनके सामने एक नई लिस्ट ओपन होती है इस लिस्ट में उनके वार्ड में जितने भी खाद्य आपूर्ति दुकानदार (FPS) है उनके नामों की सूची दी गई है
- और ग्रामीण क्षेत्र वाले जैसे ही अपनी पंचायत के नाम पर क्लिक करते है तो उनके सामने उनकी ग्राम पंचायत में आने वाले सभी गाँवों के नाम की लिस्ट ओपन होती है इसलिए अभी आप अपने गाँव ‘Village’ के नाम पर क्लिक करें
- अपने गाँव के नाम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने भी आपके गाँव में जितने भी खाद्य आपूर्ति दुकानदार (FPS Nane) है उनके नामों की लिस्ट ओपन हो जाएगी
- अब शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र वाले अपने-अपने एरिया के दुकानदार का नाम (FPS Name) सेलेक्ट करें
स्टेप 7. अपने ‘Ration Card Number’ पर क्लिक करना
- जैसे ही शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र वाले अपने FPS Name पर क्लिक करते है तो आप दोनों के सामने बिलकुल ऐसी ही लिस्ट ओपन होती है
- इस लिस्ट में आप अपना नाम (Applicant Name) और अपने पिता का नाम (Father Name) और अपने एड्रेस को अच्छे से देख कर इस राजस्थान राशन कार्ड नाम लिस्ट में अपने परिवार के राशन कार्ड को खोजें
- और फिर आप अपने ‘Ration Card Number’ पर क्लिक करें
- अब आपके सामने नए पेज में आपके परिवार के राशन कार्ड का पूरा विवरण ओपन हो गया है
ध्यान दीजिये:- राशन कार्ड का विवरण ओपन होने के बाद अगर आपके राशन में ‘खाद्य सुरक्षा का प्रकार’ ‘हाँ’ है तो आप भी अपने परिवार के लिए खाद्य आपूर्ति दुकान से अपने राशन कार्ड के द्वारा बहुत ही कम कीमत पर गेहूँ, दाल आदि खरीद सकते है
नोट – दोस्तों इस प्रकार राजस्थान का प्रत्येक परिवार इसी महीने की राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान 2022 में अपना नाम चेक कर सकता है और खाद्य सुरक्षा का प्रकार हाँ है तो खाद्य पदार्थ भी खरीद सकता है, Rajasthan Ration Card List Kaise Check Karen
इसे भी पढ़े: घर बैठे अपने आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि और एड्रेस ऑनलाइन कैसे बदले
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना सूची में अपना नाम कैसे देखें @Rajasthan Khadya Surksha Youjna
- आप अपने फ़ोन में राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
- फिर आप वेबसाइट के होम पेज में ‘महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनाएं’ बॉक्स के ‘खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA)’ विकल्प पर क्लिक करें
- और अब आपके सामने कुछ विकल्प ओपन हुए है जिनमे से आप ‘Report of NFSA & Non-NFSA Beneficiary’ विकल्प पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने आज की तारिक तक की एक बड़ी लिस्ट ओपन होगी जिसमे आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करें
- और अब आप अपने एरिया के अनुसार रूरल (पंचायत समिति) या अर्बन (म्युनिसिपल एरिया) पर क्लिक करें
- फिर आप अपना FPS Name सेलेक्ट करें
- अब आपके सामने जो लिस्ट ओपन हुई है यह लिस्ट उन सभी व्यक्तियों की है जिनका नाम राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आता है
- इसलिए अब आप अपना नाम इस खाद्य सुरक्षा लिस्ट में चेक करके राशन कार्ड यूआईडी नंबर पर क्लिक करें
- और फिर आपके सामने आपके परिवार के राशन कार्ड का पूरा विवरण ओपन हो जायेगा
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान कैसे चेक करें @Rajasthan Gram Panchayat Ration Card list
- आप राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट अपने फ़ोन में ओपन करें
- फिर आप वेबसाइट के होम पेज में ‘महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें’ बॉक्स के ‘राशन कार्ड’ विकल्प पर क्लिक करें
- और अब आपके सामने कुछ और विकल्प ओपन हुए है जिसमे से आप ‘जिले वार राशन कार्ड विवरण’ विकल्प पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने राजस्थान के सभी जिलों के नामों की लिस्ट ओपन हुई है इसमें आप अपने जिले के Rural संख्या पर क्लिक करें
- अब आप अगले पेज में अपनी पंचायत के ‘Block’ के नाम पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने राजस्थान ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट ओपन होगी जिसमे आप अपनी Panchayat के नाम पर क्लिक करें
- अब आप अपने गाँव का नाम सेलेक्ट करके अपने गाँव के FPS दुकानदार का नाम चुनिए
- और फिर आपके सामने राशन कार्ड सूची ओपन होगी जिसमे आप अपना नाम खोज सकते है और अपना राशन विवरण देख सकते है
जिले वार राशन कार्ड विवरण ऑनलाइन कैसे देखें
- स्टेप 1. आप अपने फ़ोन में खाद्य सुरक्षा विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें
- स्टेप 2. फिर आप महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनाएं बॉक्स पर क्लिक करके राशन कार्ड विकल्प पर क्लिक करें
- स्टेप 3. अब आप ‘जिले वार राशन कार्ड विवरण’ विकल्प को सेलेक्ट करें
- स्टेप 4. फिर आपके सामने राज्य के सभी जिलों के नामों की लिस्ट ओपन हो गई है इसलिए आप अपने रूरल/अर्बन को सेलेक्ट करें
- स्टेप 5. फिर आप अपने ब्लॉक के नाम को सेलेक्ट करके अपनी पंचायत के नाम पर क्लिक करें
- स्टेप 6. फिर आप अपने गाँव के नाम को सेलेक्ट करके अपनी एफपीएस दुकानदार का नाम सेलेक्ट करें
- स्टेप 7. अब आप इस राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोज कर अपना राशन कार्ड ओपन करें और फिर आपके सामने जिले वार राशन कार्ड विवरण ओपन हो जायेगा
राजस्थान राशन कार्ड नंबर कैसे चेक करें – Rajsthan Ration Card Number Check
- जैसे ही आप अपने फ़ोन में राजस्थान खाद्य आपूर्ति विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करेंगे तो पोर्टल का होम पेज ओपन होगा
- इसमें आप ‘राशन कार्ड’ केटेगरी पर क्लिक करके ‘Ration Card Application Status’ विकल्प पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इस पेज में आपके सामने दो ऑप्शन Ration Card Number और Form Number है इसलिए अगर आपके पास राशन कार्ड नंबर है तो इसी विकल्प को सेलेक्ट करें अन्यथा आप फॉर्म नंबर विकल्प को सेलेक्ट कर सकते है
- फिर आप अपना राशन कार्ड नंबर/फॉर्म नंबर दर्ज करके जैसे ही Check Status पर क्लिक करते है तो आपके सामने आपके राशन कार्ड का स्टेटस ओपन हो जाता है तो आपका राशन कार्ड नंबर सही है अन्यथा अभी तक आपका राशन नंबर वेरिफिकेशन नहीं हुआ है और फॉर्म नंबर से भी ऐसा ही होता है
Rajasthan Ration Card List Kaise Dekhe: दोस्तों मेने यहाँ ऊपर बहुत ही शानदार तरीके से बताया है कि कैसे आप राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान अपने फ़ोन में चेक कर सकते है और एक ही साथ ग्रामीण एंड शहरी क्षेत्र दोनों के बारे में विस्तार से बात करी है कि आप अपने घर बैठे-बैठे अपने फ़ोन में ऑनलाइन राजस्थान के खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना राशन कार्ड में नाम कैसे देखें।
इसे भी पढ़े: आधार PVC कार्ड ऑनलाइन कैसे ऑर्डर करें
अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब
प्रश्न. राजस्थान के खाद्य आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर राशन कार्ड की जो लिस्ट जारी की जाती है वह लिस्ट सही है या गलत?
उत्तर. दोस्तों राजस्थान का खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एक सरकारी विभाग है और इसकी वेबसाइट भी राजस्थान सरकार के अंडर ही आती है और सरकार ही इसे ऑपरेट करती है इसलिए इस वेबसाइट पर जो भी दिखाया जाता है या राशन कार्ड लिस्ट जारी की जाती है यह राजस्थान सरकार के अनुसार बिलकुल सही होती है।
प्रश्न. क्या राजस्थान राशन कार्ड को ऑनलाइन खोज सकते है?
उत्तर. जी हाँ, आप कभी भी अपने फ़ोन में राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन खोज सकते है और इसका उपयोग कर सकते है।
प्रश्न. अगर हमारा नाम राशन कार्ड नाम लिस्ट राजस्थान में आता है तो क्या हम अपने परिवार के लिए खाद्य पदार्थ खरीद सकते है?
उत्तर. अगर आपका नाम राशन कार्ड नाम लिस्ट में आता है तो यह जरुरी नहीं है कि आपका नाम ‘खाद्य सुरक्षा योजना’ में जुड़ा हुआ है राजस्थान के जिन भी व्यक्तियों का नाम खाद्य सुरक्षा योजना में आता है सिर्फ वही अपने राशन कार्ड से अपने परिवार के लिए खाद्य पदार्थ खरीद सकते है यानी जब आपका नाम Ration Card Naam List में आता है तो फिर आप राशन कार्ड विवरण ओपन करके यह देखें कि आपके ‘राशन कार्ड का प्रकार’ में हाँ है या नहीं, अगर हाँ है तो आप अपने लिए खाद्य पदार्थ खरीद सकते है।
प्रश्न. राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड कैसे करें?
उत्तर. 1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन में खाद्य आपूर्ति विभाग के ऑनलाइन पोर्टल की वेबसाइट ओपन करें 2. फिर आप ‘महत्वपूर्ण जन उपयोगी सूचनाएं’ बॉक्स में ‘खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA)’ विकल्प पर क्लिक करें 3. अब आप Report of NFSA & Non NFSA Beneficiary विकल्प पर क्लिक करें 4. फिर आपके सामने राजस्थान के सभी जिलों की लिस्ट ओपन होगी जिसमे आप अपने जिले (District) के नाम पर क्लिक करें 5. अब आप अपने Rural/Urban एरिया पर क्लिक करें 6. फिर आप अपने गाँव या अपने क्षेत्र के एफपीएस व्यक्ति का नाम सेलेक्ट करें 7. अब आपके सामने जो लिस्ट ओपन हुई है इस पेज में ऊपर की तरफ ‘Get in Excel’ बॉक्स पर क्लिक करेंगे तो यह राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगी।
प्रश्न. राजस्थान APL BPL राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?
उत्तर. दोस्तों राजस्थान के सभी नागरिकों के APL BPL राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करना बहुत ही आसान है > आप अपने फ़ोन में Rajsthan Khadya Apurti Vibhag की वेबसाइट ओपन करें > और फिर आप जन-उपयोगी सूचना बॉक्स में ‘खाद्य सुरक्षा योजना(NFSA)’ विकल्प पर क्लिक करें > फिर आप ‘रिपोर्ट ऑफ़ एनएफएसए & नॉन एनएफएसए बेनेफिसिअरी’ विकल्प को सेलेक्ट करें > अब आपके सामने जो लिस्ट ओपन हुई है उसमे अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें > अब आप अपना क्षेत्र रूरल या अर्बन सेलेक्ट करें > फिर आप अपने FPS Name को सेलेक्ट करें > और अब आपके सामने आपके क्षेत्र के जितने भी परिवारों का राशन कार्ड बना हुआ है चाहे वो APL BPL हो या अन्य उन सभी लोगों के राशन कार्ड की लिस्ट ओपन हुई है > इसलिए आप अपने एपीएल बीपीएल राशन कार्ड को सेलेक्ट करें और फिर Ration UID पर क्लिक करके अपने Ration Card का विवरण चेक कर सकते है।
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद