राशन कार्ड राजस्थान ( Rajasthan Ration Card Online) 2024: राजस्थान के नागरिको के लिए राशन कार्ड एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है राशन कार्ड राजस्थान सरकार के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ( The Rajasthan Food and Civil Supplies Department ) द्वारा जारी एक बहुउद्देश्यीय कानूनी दस्तावेज है राजस्थान के जिन लोगो के पास राशन कार्ड है उन सभी नागरिको को काम कीमत पर आवश्यक भोजन और अन्य खाद्य आपूर्ति पदार्थ वितरित किये जाते है और राजस्थान सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सब्सिडी प्राप्त करने में भी सक्षम होते है|
राजस्थान में राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है?
राजस्थान सरकार अपने नागरिकों के लिए मुख्य रूप से चार प्रकार के राशन कार्ड जारी करती है ये राशन कार्ड प्रत्येक परिवार के लिए होता हैं आप को किस प्रकार का राशन कार्ड दिया जायेगा यह राजस्थान सरकार ही निर्धारित करती है|
1. APL राशन कार्ड – गरीबी रेखा से ऊपर
ये राशन कार्ड राजस्थान के उन नागरिको के लिए होता है जिनके पास स्थिर वार्षिक आय होती है यानि जो सक्षम परिवार होते है इन परिवारों के लिए राजस्थान सरकार दो तरह के राशन कार्ड जारी करती है जो लोग दो गैस कनेक्शन रखते है उनके लिए blue रंग का राशन कार्ड और जो राजस्थानी अपने घर में एक गैस कनेक्शन रखते है उनके लिए green रंग का एपीएल राशन कार्ड जारी होता है|
2. BPL राशन कार्ड – गरीबी रेखा से नीचे
ये राशन कार्ड राजस्थान के उन परिवारों के लिए होता है जिनके पास स्थिर वार्षिक आय नहीं होती है यानि जिनकी आर्थिक स्थिर कमजोर होती हैं। इसलिए इनको नगरपालिका, नगर निगम और ग्राम पंचायत द्वारा बीपीएल परिवारों के रूप में पहचान दी जाती हैं। BPL राशन कार्ड गुलाबी रंग के होते हैं|
3. AAY राशन कार्ड – अन्त्योदय अन्ना योजना
इस राशन कार्ड को नगर निगम / नगर पालिका और ग्राम पंचायत द्वारा चिन्हित गरीब परिवारों से भी गरीब परिवारों के लिए बनाये जाते है इस राशन कार्ड का रंग पीला होता है|
4. राज्य BPL राशन कार्ड
इस राशन कार्ड को नगर निगम / नगर पालिका और ग्राम पंचायत द्वारा चिन्हित किया जाता है और इनको राज्य बीपीएल परिवारों के रूप में पहचाना जाता है। State BPL राशन कार्ड का रंग Dark Green होता है|
इसे भी पढ़े: राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट – NFSA पात्रता सूचि ऑनलाइन कैसे चेक करें
रजथान राशन कार्ड आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- हाल ही में खींची हुई पासपोर्ट आकार की तस्वीर
- गैस कनेक्शन का विवरण
- पिछले महीने का बिजली बिल
- बैंक पासबुक
- जाति प्रमाण पत्र
- आवेदन की वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड – राशन कार्ड में जुड़ने वाले सभी सदस्यों का
- ड्राइविंग लइसेंस
- चुनाव ID
- वार्ड पार्षद या प्रधान द्वारा जारी स्व-घोषणा और प्रमाण पत्र
- आवेदन के पिता की फोटो और राशन कार्ड
राजस्थान राशन कार्ड के लिए ऐसे करे आवेदन
जो व्यक्ति भारतीय क़ानूनी रूप से भारतीय नागरिक है वो सभी राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है और भारतीय कानून के अनुसार कोई भी व्यक्ति 18 वर्ष से कम उम्र का नाबालिक होता है इसलिए उसका राशन कार्ड उसके (उसका नाम) माता – पिता के राशन कार्ड में ही होगा, लेकिन जो व्यक्ति 18 वर्ष से अधिक है वो अपना खुद का राशन कार्ड बनवा सकता है|
जिनके पास अस्थायी राशन कार्ड है वो नागरिक नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के पात्र है राजस्थान में हाल ही में शादी करने वाले जोड़े राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|
राशन कार्ड राजस्थान आवेदन कैसे करे
स्टेप1. सबसे पहले आप को राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा तो आवो चले – food.raj.nic.in
स्टेप2. अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हुआ है जिसमे आप को निचे की तरफ scroll करके लेफ्ट साइड में “खाद्य सुरक्षा योजना/राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म” पर क्लिक करे|
स्टेप3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस पेज में आप ई मित्र/सीएससी के माध्यम से राशन कार्ड बनवाने/संशोधन हेतु फॉर्म पर क्लिक करे|
स्टेप4. अब एक फॉर्म ओपन हुआ है इस फॉर्म को आप पीडीऍफ़ में डाउनलोड करके एक कॉपी निकलवा लीजिये|
स्टेप5. अब इस फॉर्म में जो भी details भरनी हो उसे बड़ी सावधानी से भरे और जरुरी सभी दस्तावेज की एक एक कॉपी इस फॉर्म के साथ लगाए और इस फॉर्म को एक file का रूप दीजिये और इसे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के कार्यालय में जमा कर दीजिये|
स्टेप6. अब आपको एक रसीद दी जाएगी जिसका उपयोग आप अपने आवेदन राशन कार्ड की स्थिति की जांच करने में कर सकते है|
इसे भी पढ़े: रंगीन वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें
राजस्थान राशन कार्ड Application स्टेटस कैसे चेक करें?
- सबसे पहले आप को राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज open है इसमें आप “महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें” नाम से एक box बना हुआ है इस box में राशन कार्ड पर क्लिक करे|
- अब आप RationCard Application Status पर क्लिक कर सकते है तो कर दीजिये|
- अब एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप के सामने दो option है Ration Card Number और Form Number इन दोनों नंबरों में से किसी एक नंबर को दर्ज करे|
- अब आप “Check Status” पर क्लिक कर सकते है
- जैसे ही आप चेक स्टेटस पर क्लिक करते है तो आप के सामने आप के परिवार के राशन कार्ड राजस्थान का पूरा विवरण आ जाता है
राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण कैसे देखें
यहाँ पर आप अपने पहले से बने हुए राशन कार्ड का विवरण देख सकते है यानी आप अपने राशन कार्ड का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते है|
- इसके लिए आप सबसे पहले राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग (food.raj.nic.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये|
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हुआ है इसमें महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें नाम से एक box बना हुआ है इस box में “राशन कार्ड” पर क्लिक करे|
- अब आप “राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें” पर क्लिक करे|
- अब आप के पास दो विकल्प है पहला – अपना राशन कार्ड न., नाम, माता का नाम, पिता का नाम, Spouse Name, पता दर्ज करके “खोजें” पर क्लिक करे|
- और दूसरा विकल्प – सबसे पहले अपना जिला चुने फिर अपना क्षेत्र प्रकार, ब्लॉक / नगरपालिका, पंचायत / वार्ड नंबर और अपना गाँव चुन कर “खोजें” पर क्लिक करे|
- जैसे ही आप खोजे पर क्लिक करते है तो आप के सामने एक लिस्ट ओपन होती है इस लिस्ट में आप के गाँव के सभी परिवारों का नाम है इसलिए आप ध्यान से अपना नाम देख कर अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करे |
- अब एक नए पेज में आप के राशन कार्ड का पूरा विवरण आ जाता है इसमें आप देख सकते है कि आप के परिवार के सभी सदस्यों का विवरण और किस महीने में आप ने कितना राशन ख़रीदा है और कौन-कोनसा खाद्य पदार्थ आप ने किस महीने में उचित मूल्य पर ख़रीदा था
राशन कार्ड राजस्थान: दोस्तों मेने यहाँ ऊपर बहुत ही अच्छे से आप को Rajasthan Ration Card के बारे में पूरी जानकारी है मुझे उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी आप को पसंद आयी होगी|
धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद