भारत सरकार के PDS Portal of India ने सभी नागरिको के लिए Ration Card Online Check, Ration Card Online Apply की प्रक्रिया बहुत ही आसान बना दी है यंहा पर हम इसी के बारे में पुरे विस्तार से जानेंगे
राशन कार्ड
राशन कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसकी बदौलत आप उच्चित दरों पर खाद्य सामग्री, मिट्टी का तेल, अनाज और दाल आदि खरीद सकते है और सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते है| इसके अलावा आपका राशन कार्ड आपकी पहचान और पते के प्रमाण के रूप में भी काम करता है और इसकी सहायता से आप अधिवास प्रमाण पत्र और मतदाता पहचान पत्र के लिए भी आवेदन कर सकते है आपका राशन कार्ड आपकी भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र है |
राशन कार्ड तीन तरह के होते है
1. सफ़ेद राशन कार्ड ( White Ration कार्ड ) – ये राशन कार्ड उन लोगो के लिए है जो गरीब नहीं है अर्थात जो आर्थिक रूप से सम्पन है यानि वे भारतीय नागरिक जो भारत सरकार की नजर में गरीबी रेखा से ऊपर है |
जो लोग गरीबी रेखा से ऊपर आते है और जिनकी वार्षिक आय स्थिर होती है उनके लिए APL Ration Card ( Above Poverty Line ) होता है |
2. नीला / लाल / हरा / पीला राशन कार्ड ( Blue / Red / Green / Yellow Ration Card ) – ये राशन कार्ड उन लोगो के लिए है जो गरीब है यानि वे भारतीय नागरिक जो भारत सरकार की नजर में गरीबी रेखा से नीचे है वे लोग अपने राशन कार्ड का उपयोग खाद्य पदार्थ और बुनियादी आवश्यकता चीजे उचित दरों पर खरीदने में कर सकते है |
जो लोग गरीबी रेखा से नीचे आते है उनके लिए BPL Ration Card ( Below Poverty Line ) होता है |
3. AAY Ration Card ( Antyodaya Anna Yojana ) – नगर निगम / नगर पालिका और ग्राम पंचायत द्वारा चिन्हित गरीब परिवारों से भी गरीब परिवारों के लिए बनाये जाते है|
Read – Ration Card in Rajasthan | Food Department Rajasthan
Ration Card Online Apply – राशन कार्ड के लिए आवेदन
जो व्यक्ति भारतीय क़ानूनी रूप से भारतीय नागरिक है वो सभी लोग राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है और भारतीय कानून के अनुसार कोई भी व्यक्ति 18 वर्ष से काम उम्र का नाबालिक होता है इसलिए उसका राशन कार्ड उसके ( उसका नाम ) माता – पिता के राशन कार्ड में ही होगा | लेकिन जो व्यक्ति 18 वर्ष से अधिक है वो अपना राशन कार्ड बनवा सकता है|
राशन कार्ड आवेदन करने के लिए मुख्य आवशयक दस्तावेज
1. पहचान पत्र ( ID ) – आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लइसेंस, चुनाव ID , या भारत सरकार द्वारा जारी कोई भी पहचान पत्र |
2. निवास प्रमाण पत्र – गैस कनेक्शन रसीद , बिजली बिल , बैंक पासबुक , मूल निवास प्रमाण पत्र आदि |
3. आवेदन की वार्षिक आय प्रमाण पत्र
4. आवेदन के नई पासपोर्ट फोटो
5. आय प्रमाण पत्र
6. जाती प्रमाण पत्र
7. परिवार के मुखिया के फोटो और राशन कार्ड
राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे
नीचे बताये इन दो तरीको से आप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है
ऑनलाइन ( Ration Card Online Check, Apply )
मैंने आप को समझाने के लिए राजस्थान सरकार के आदिकारिक वेबसाइट के द्वारा राशन कार्ड की आवेदन प्रक्रिया बता देता हूँ
1. सबसे पहले तो आप जिस भी राज्य के क़ानूनी नागरिक है उस राज्य की आधिकारिक वेबसाइट ( Official Website ) पर जाये |
2. सबसे पहले आप राजस्थान सरकार खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
3. होमपेज पर बाई तरफ नीच की तरफ खाद्य सुरक्षा योजना / राशन कार्ड आवेदन फॉर्म पर क्लिक करे
4. अब सबसे ऊपर ई- मित्र / सी एस सी के माध्यम सी राशन कार्ड बनाने / संशोदन हेतु फार्म पर क्लीक करे
5. अब आप को एक PDF Form दिखेगा | इस PDF Form को डाउनलोड करे और एक कॉपी निकाले
6. PDF फॉर्म को पूर्ण रूप सी सही – सही भरे और सभी जरुरी दस्तावेज लगाए ( दस्तावेज की फोटो कॉपी ही लगाए )
या आप अपने किसी नजदीक ई – मित्र से आगे की पूरी प्रोसेस कर सकते है
या ये करे
इस फॉर्म फाइल को आप अपने पास के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के कार्यालय में फॉर्म को जमा करा दे | इसके बाद आपको एक रसीद दी जाती है जिससे आप अपने राशन कार्ड को ऑनलाइन चेक कर सकते है |
* यदि आप के द्वारा लगाए गए सभी दस्तावेज सही है तो आप का राशन कार्ड आप के मूल पते पर भेज दिया जायेगा |
ऑफलाइन
एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा आप राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है आप जी राज्य में निवास करते है उस राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये और उस पर toll फ्री नंबर पर SMS भेज सकते है वंहा से आप को आगे की दिशा मिल जाएगी |
या
आप अपने राज्य के खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग का दौरा करे जिसमे आप को पूरी जानकारी मिल जाएगी|
Read – Aadhar Card Mobile Number Change/Update
Ration Card Online Check
सबसे पहले तो आप जिस भी राज्य में रहते है उस राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये | जैसे मैं यंहा राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट से आप को समझाने की कोशिश करता हूँ आप भी अपने राज्य के हिसाब से आप अपने राशन कार्ड को online check कर सकते है
- आप राजस्थान सरकार की खाद्य और नागरिक आपूर्ति की अधिकारक वेबसाइट पर जाये
अब यंहा जो भी डिटेल पूछी जाये उसे भरे और अपना राशन कार्ड चेक करे|
धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद