अगर आपने ने भी यूको बैंक में अपना बैंक खाता खुलवाया है तो आप भी इस तरीके से अपने घर बैठे-बैठे अपने फ़ोन से अपने अकाउंट में ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग सुविधा शुरू कर सकते है यानी आप भी अपने खाते में यूको बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन और इसका एक्टिवेशन कर सकते है UCO Bank Net Banking Registration Kaise Karen और UCO E-Banking Activation Kaise Karen
UCO Bank Net Banking Registration: दोस्तों यूको बैंक भारत की सबसे अच्छी बैंको में से एक है इस बैंक के प्रत्येक खाता धारक(Account Holder) को वो सभी सुवधा दी जाती है जो अन्य सभी अच्छी बैंको में दी जाती है इसलिए आपका भी इस बैंक में खाता है तो बिना देरी करे अभी तुरंत अपने खाते में इंटरनेट बैंकिंग सुविधा शुरू कर लीजिये क्योंकि इस सुविधा से आप अपने घर बैठे ही वो सारे काम कर सकते है जो काम आप बैंक जा कर करने वाले थे यानी आप अपनी बैंक को अपने फ़ोन या लेपटॉप में रख सकते है, यूको बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करे | यूको ई-बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करें | यूको बैंक इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट कैसे करें | यूको ऑनलाइन बैंकिंग कैसे चालू करें, UCO Internet Banking Kaise Shuru Karen
यूको बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें @UCO e Banking Registration
दोस्तों आप UCO Bank की किसी भी ब्रांच के चक्कर काटे बिना अपने खाते से इंटरनेट बैंकिंग चालू करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है मैंने यहाँ पर बहुत ही सरल तरीके से बताया है कि आप अपने घर बैठ कर अपने फ़ोन, लेपटॉप से यूको बैंक में ऑनलाइन नेट बैंकिंग शुरू कैसे करे।
Step 1: अपने यूको बैंक अकाउंट से ई-बैंकिंग चालू करने के लिए आप सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये, आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते है या आप गूगल में “UCO e Banking” सर्च कर सकते हैं|
Step 2: लिंक पर क्लिक करने के बाद ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Login” पर क्लिक करें|
Step 3: अब आप के सामने यह पेज ओपन हुआ है इसमें आप “New Registration” पर क्लिक करें|
Step 4: अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप को ये डिटेल्स दर्ज करनी हैं|
- Account Number:- इसमें आप अपने यूको बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें – जो आप के बैंक पासबुक में लिखे हुए हैं|
- One of Last 5 Transaction Amount & Type:- अपने यूको बैंक अकाउंट से पिछले 5 लेनदेनों में से किसी एक लेनदेन की नेट राशि यहाँ दर्ज करें – और यहाँ दर्ज नेट राशि को आप ने अपने बैंक अकाउंट से डेबिट किया है या क्रेडिट किया है ये भी सेलेक्ट करें|
- अब आप “I agree….” पर क्लिक करें|
- और अब Submit पर क्लिक करें|
Step 5: जैसे ही आप Submit पर क्लिक करते है तो आप के बैंक अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है इस OTP को यहाँ दर्ज करें और Confirm पर क्लिक करें|
Step 6: अब आप के सामने एक ऐसा पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपने यूको डेबिट कार्ड की डिटेल्स दर्ज करें|
- Debit Card Number:- इसमें आप अपने यूको बैंक डेबिट कार्ड के 16 अंको का नंबर दर्ज करें – जो आप के डेबिट कार्ड पर लिखे हुए हैं|
- Debit Card PIN Number:- इसमें आप अपने डेबिट कार्ड के 4 अंको के सिक्योरिटी पिन दर्ज करें – वो सिक्योरिटी पिन जिनका उपयोग आप एटीएम मशीन से पैसे निकालने में करते हैं|
- Debit Card Expiry Date:- इसमें आप अपने कार्ड की एक्सपायरी डेट दर्ज करें – जो आप के कार्ड पर लिखी हुई हैं|
- और अब आप Submit पर क्लिक करें|
Step 7: अब आप के सामने यह पेज ओपन हुआ है इसमें आप को अपनी यूको बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए दो तरह के पासवर्ड बनाने हैं|
नोट – इस पेज में आप की User ID दी गई है इस यूजर ID को लिख लीजिये|
1. Set Login Password – इन पासवर्ड से आप अपनी यूको ई-बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं|
- Login Password:- इसमें आप अपने अनुसार स्ट्रांग और सुरक्षित पासवर्ड दर्ज करें – जैसे *&^34523TaTa
- Retype Login Password:- इसमें आप अपने लॉगिन पासवर्ड फिर से दर्ज करें|
2. Set Transaction Password – जब आप अपनी ई-बैंकिंग से किसी अन्य बैंक में पैसे भेजते है तो आप को इन पासवर्ड की जरूरत पड़ती हैं|
- Transaction Password:- इसमें आप अपने अनुसार स्ट्रांग और सुरक्षित पासवर्ड दर्ज करें, लेकिन ये पासवर्ड लॉगिन पासवर्ड से अलग होने चाहिए|
- Retype Transaction Password:- इसमें आप अपने Transaction Password फिर से दर्ज करें|यूको बैंक नेट बैंकिंग
3. Set Email ID – इससे आप अपनी यूको बैंक इंटरनेट बैंकिंग के लिए नई ईमेल आई डी (पुरानी ईमेल आई डी बैंक अकाउंट से लिंक) अपडेट कर सकते हैं|
- email id:- इसमें आप अपनी नयी ईमेल आई डी दर्ज करें|
- अब आप OK पर क्लिक करें|
बधाई हो! आप का यूको बैंक नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो गया है – अब आप को 1 से 2 दिन का इंतजार करना होगा क्योंकि यूको बैंक के द्वारा आप के रजिस्ट्रेशन को एक्टिवेट किया जायेगा उसके बाद ही आप अपनी ई-बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं|
”यूको बैंक से अपनी ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग को हरी झंडी मिलने के बाद की प्रोसेस”
यूको ई-बैंकिंग में पहली बार लॉगिन कैसे करे – UCO e Banking Activation
नोट – उसी फ़ोन, कंप्यूटर, लेपटॉप में यूको ई-बैंकिंग फर्स्ट टाइम लॉगिन करें, जिसमे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करी थी
Step 1: सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करके यूको बैंक ई-बैंकिंग के लॉगिन पेज पर जाए|
Step 2: अब आप Login पर क्लिक करें|
Step 3: अब आप Personal Banking पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करें|
Step 4: जैसे ही आप कंटिन्यू पर क्लिक करते है तो आप के सामने एक नया विंडो पेज ओपन होता है यहाँ पर आप अपनी यूको बैंक नेट बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं|
- User ID:- इसमें आप अपनी यूजर आई डी दर्ज करें – जो आप ने रजिस्ट्रेशन करते समय लिखा था|
- अब आप Login पर क्लिक करें|
Step 5: अब आप के यूको बैंक के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें और Confirm पर क्लिक करें|
Step 6: अब ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप लॉगिन पासवर्ड, कैप्चा संख्या दर्ज करें और Login पर क्लिक करें|
Step 7: अब आप के सामने Term & Condition का पेज ओपन हुआ है इसमें आप Agree पर क्लिक करें|
Step 8: दोस्तों, अब आप के सामने एक बहुत ही शानदार पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपनी यूको बैंक नेट बैंकिंग के लिए New User ID, New Login Password और New Transaction Password बनाने है|
- Please Enter New User ID:- इसमें आप अपने अनुसार स्ट्रांग यूजर आई डी दर्ज करें और Check Availbility पर क्लिक करके चेक कर सकते है कि आप के द्वारा दर्ज यूजर आई डी अवेलबल है या नहीं|
- Current Login Password:- 2 दिन पहले अपनी यूको बैंक इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करते समय आप ने जो लॉगिन पासवर्ड बनाये थे वो पासवर्ड दर्ज करें
- New Login Password:- इसमें आप अपने अनुसार स्ट्रांग और सुरक्षित नए पासवर्ड दर्ज करें|
- Confirm New Login Password:- इसमें आप अपने New Login Password फिर से दर्ज करें|
- Current Transaction Password:- ई-बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के समय आप ने जो ट्रांज़ैक्शन पासवर्ड बनाये थे वो पासवर्ड यहाँ दर्ज करें|
- New Transaction Password:- इसमें आप अपने अनुसार स्ट्रांग और सुरक्षित नए पासवर्ड दर्ज करें – ये पासवर्ड लॉगिन पासवर्ड से अलग होने चाहिए|
- Confirm New Transaction Password:- इसमें आप अपने New Transaction Password फिर से दर्ज करें|
- अब आप Confirm पर क्लिक करें|
बधाई हो! आप आप की यूको बैंक नेट बैंकिंग फर्स्ट टाइम Login & रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक कम्पलीट हो गया है अब आप अपनी यूको ई-बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं, यानी इस तरीके से यूको बैंक का कोई भी ग्राहक अपने खाते में यूको बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकता है,UCO e Banking Registration Kaise Karen
कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग लॉगिन & रजिस्ट्रेशन
यूको बैंक इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे रिसेट करें #UCO Internet Banking Password Reset Kaise Karen
Step 1: अगर आप अपनी यूको ई-बैंकिंग के पासवर्ड को चेंज/रिसेट/फॉरगॉट करना चाहते है तो आप सबसे पहले यूको ऑनलाइन बैंकिंग लॉगिन पेज पर जाये|
Step 2: अब आप “Reset/Unblock Password” पर क्लिक करें|
Step 3: अब ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप ये डिटेल्स दर्ज करें|
- User ID:- इसमें आप इंटरनेट बैंकिंग की लॉगिन User ID दर्ज करें|
- Primary Account Number (Linked with User ID):- इसमें आप अपने यूको बैंक अकाउंट के नंबर दर्ज करें – जिस बैंक अकाउंट के साथ आप यूको ई-बैंकिंग चलते हो|
- One of Last 5 Transaction Amount & Type:- अपने यूको बैंक अकाउंट से पिछले 5 लेनदेनों में से किसी एक लेनदेन की नेट राशि यहाँ दर्ज करें – और यहाँ दर्ज नेट राशि को आप ने अपने बैंक अकाउंट से डेबिट किया है या क्रेडिट किया है ये भी सेलेक्ट करें|
- अब आप “I agree….” पर क्लिक करें|
- और अब Submit पर क्लिक करें|
Step 4: अब आप के यूको बैंक अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें और Confirm पर क्लिक करें|
Step 5: Confirm पर क्लिक करते ही आप के सामने ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपने यूको डेबिट कार्ड की डिटेल्स दर्ज करें|
- Debit Card Number:- इसमें आप अपने यूको बैंक डेबिट कार्ड के 16 अंको का नंबर दर्ज करें – जो आप के डेबिट कार्ड पर लिखे हुए हैं|
- Debit Card PIN Number:- इसमें आप अपने डेबिट कार्ड के 4 अंको के सिक्योरिटी पिन दर्ज करें – वो सिक्योरिटी पिन जिनका उपयोग आप एटीएम मशीन से पैसे निकालने में करते हैं|
- Debit Card Expiry Date:- इसमें आप अपने कार्ड की एक्सपायरी डेट दर्ज करें – जो आप के कार्ड पर लिखी हुई हैं|
- और अब आप Submit पर क्लिक करें|
Step 6: अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपनी यूको इंटरनेट बैंकिंग के लिए दोनों तरह के पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं|
1. Set Login Password
Login Password:- इसमें आप अपने अनुसार स्ट्रांग और सुरक्षित पासवर्ड दर्ज करें – जैसे *&^34523TaTa
Retype Login Password:- इसमें आप अपने लॉगिन पासवर्ड फिर से दर्ज करें|
2 Set Transaction Password
- Transaction Password:- इसमें आप अपने अनुसार स्ट्रांग और सुरक्षित पासवर्ड दर्ज करें, लेकिन ये पासवर्ड लॉगिन पासवर्ड से अलग होने चाहिए|
- Retype Transaction Password:- इसमें आप अपने Transaction Password फिर से दर्ज करें|
- अगर आप अपनी email ID भी अपडेट करना चाहते है तो यहाँ पर अपनी ईमेल ID दर्ज करें|
- अब आप OK पर क्लिक करें|
बधाई हो! आप का यूको बैंक इंटरनेट बैंकिंग Login Password & Transaction Password सफलता पूर्वक रिसेट हो गए हैं इसलिए अब आप अपने यूको ई-बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं|
धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद