क्या आप भी उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची को ऑनलाइन देखना चाहते है तो आप इस तरीके से घर बैठे-बैठे अपने स्मार्टफोन में फ्री में ऑनलाइन इस महीने की यूपी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है Ration Card List Uttar Pradesh 2024
Up Ration Card List: दोस्तों हमारा उत्तर प्रदेश राज्य भारत का सबसे ज्यादा आबादी वाला शानदार राज्य है यहाँ पर गरीब से गरीब और अमीर से अमीर व्यक्ति देखने को मिल जाता है इसलिए यूपी सरकार और केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के उन सभी लोगों के लिए राशन कार्ड की सुविधा शुरू करी थी जो परिवार आर्थिक रूप से कमज़ोर है यानी काफ़ी मेहनत करने के बाद भी उनके घर का खर्चा खींच-तान के चलता है इन सभी के लिए यूपी में अलग से खाद्य रसद विभाग बनाया गया है जिस भी परिवार का नाम इस खाद एंव रसद विभाग उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आता है वह परिवार अपने लिए उचित मूल्य (बाजार से बहुत काम भाव पर) पर खाने-पिने का सामान खरीद सकता है और अपने परिवार का गुज़ारा कर सकता है।
UP Ration Card List 2024
- यूपी का खाद्य विभाग पोर्टल ओपन करें
- फिर “पात्रता सूची” विकल्प सेलेक्ट करें
- फिर अपना गाँव या शहर सेल्क्ट करें
- अब अपनी पंचायत का नाम सेलेक्ट करें
- फिर अपने राशन दुकानदार का नाम सेलेक्ट करें
- अब यूपी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते है
राशन कार्ड की सूची उत्तर प्रदेश में नाम कैसे देखें
नोट – मेने यहाँ पर उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र दोनों क्षेत्रो की अगस्त 2024 महीने की राशन कार्ड सूची को देखना एक साथ ही बताया है यानी आप निचे दी गई स्टेप को फॉलो करके अपने-अपने क्षेत्र की लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है।
स्टेप 1. खाद्य विभाग पोर्टल ओपन करना
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Google ओपन करें
- फिर आप गूगल में ‘fcs up gov’ लिख कर सर्च करें
- अब आप सबसे पहली लिंक पर क्लिक करके ‘Fcs.up.nic.in – Government of Uttar Pradesh’ ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
- या फिर आप इस लिंक के द्वारा डायरेक्ट खाद्य एंव रसद विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन कर सकते है
स्टेप 2. पात्रता सूची पर क्लिक करना
- अब आपके सामने रसद विभाग की वेबसाइट का होम पेज ओपन हुआ है
- इस पेज में आप ‘महत्वपूर्ण लिंक’ केटेगरी में जाकर ‘राशन कार्ड की पात्रता सूची’ विकल्प पर क्लिक करें
- फिर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे यूपी के सभी जिलों के नामों की लिस्ट है
- इसलिए अब आप इस लिस्ट में अपने जिले के नाम पर क्लिक करें
स्टेप 3. अपना क्षेत्र सेलेक्ट करना
- अपने जिले के नाम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची का पेज ओपन हुआ है
- इस पेज में दो लिस्ट नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र की लिस्ट ओपन हुई है
- इसलिए अगर आप अपने जिले के शहरी इलाके में रहते है तो आप नगरीय क्षेत्र की लिस्ट में अपने टाउन के नाम पर क्लिक करें
- और अगर आप अपने जिले के ग्रामीण इलाके में रहते है तो आप ग्रामीण क्षेत्र की लिस्ट में अपने ब्लॉक के नाम पर क्लिक करें
स्टेप 4. पंचायत नाम सेलेक्ट करना
- जब आप अपने ब्लॉक के नाम पर क्लिक करते है तो आपके सामने आपके ब्लॉक में जितनी भी पंचायत है उन सभी के नामों की लिस्ट ओपन हो जाती है
- इसलिए यूपी राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए इस लिस्ट में आप अपने गाँव की ‘ग्राम पंचायत’ के नाम पर क्लिक करें
स्टेप 5. दूकानदार नाम सेलेक्ट करना
- नगरीय क्षेत्र के व्यक्ति जैसे ही अपने टाउन पर क्लिक करते है तो उनके सामने ‘दुकानदार का नाम’ की लिस्ट ओपन होती है
- और जैसे ही ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति अपनी ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करते है तो उनके सामने भी ‘दुकानदार का नाम’ की लिस्ट ओपन हो जाती है
- अब आप इस लिस्ट में उस व्यक्ति का नाम सेलेक्ट करें जो राशन कार्ड पर खाद्य पदार्थ देता है यानी आप जिस गल्ली-महल्ले में रहते है उसमे जो व्यक्ति लोगो को उनके राशन कार्ड के द्वारा कम कीमत पर खाद्य पदार्थ बांटता है उस व्यक्ति के नाम को चुनिए।
स्टेप 6. राशन कार्ड श्रेणी सेलेक्ट करना
- जब आपके सामने खाद्य सुरक्षा दुकानदार के नामों की लिस्ट ओपन होती है तो इस लिस्ट में यूपी राशन कार्ड की दो श्रेणी (पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय) होती है
- अब यूपी सरकार राशन कार्ड को सिर्फ इन दो श्रेणियों में ही रखती है इसलिए आपका राशन कार्ड जिस श्रेणी में आता है उस श्रेणी की संख्या पर क्लिक करें
स्टेप 7. अपना नाम ऑनलाइन देखना
- दोस्तों अपने राशन कार्ड की श्रेणी पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नई लिस्ट ओपन होती है
- खाद्य एंव रसद विभाग यूपी ने जिस-जिस परिवार के राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ा है उन परिवारों का नाम इस लिस्ट में देखने को मिलेगा
- इसलिए अब आप एफसीएस यूपी राशन कार्ड नाम लिस्ट में अपना नाम (राशन धारक का नाम), अपने पिता/पति का नाम और अपनी माता का नाम को देख कर अपने परिवार के ‘डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या’ पर क्लिक करें
- अब अगले पेज में आपके Ration Card की पूरी डिटेल ओपन हो जाएगी, यहाँ पर आप देख सकते है कि आपके पुरे परिवार का विवरण दिया गया है
नोट – दोस्तों इस प्रकार हमारे उत्तर प्रदेश राज्य के वो सभी नागरिक जिनका राशन कार्ड बना हुआ है वो सभी परिवार अपने फ़ोन से आज को यूपी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते है यानी Up Ration Card List ऑनलाइन चेक कर सकते है।
इसे भी पढ़े: घर बैठे-बैठे अपने आधार कार्ड का पता(Address) कैसे बदले
यूपी खाद्य सुरक्षा (NFSA) पात्रता सूची में नाम ऐसे चेक करें -#nfsa ration card list
दोस्तों, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) जो भारत के प्रत्येक राज्य के लिए राशन कार्ड जारी करता है और उन राशन कार्ड से खाने-पिने का सामान देता है और अब खाद्य सुरक्षा योजना की पात्रता सूची में ऑनलाइन नाम चेक करना बहोत आसान हो गया है इसलिए आप सिर्फ इन 5 स्टेप से गुजर कर अपना नाम पात्रता सूची में देख सकते है, Up NFSA Khadya Surksha List Check Karen
- स्टेप 1. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) पोर्टल ओपन करना
- स्टेप 2. स्टेट पोर्टल सेलेक्ट करना
- स्टेप 3. अपना जिला और क्षेत्र सेलेक्ट करना
- स्टेप 4. दुकानदार नाम और राशन केटेगरी सेलेक्ट करना
- स्टेप 5. खाद्य सुरक्षा योजना की लिस्ट में नाम देखना
खाद एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट
- सबसे पहले ‘उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग’ की वेबसाइट ओपन करें।
- फिर ‘राशन कार्ड की पात्रता सूची’ विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर अगले पेज में अपने जिले का नाम सेलेक्ट करके अपना क्षेत्र सेलेक्ट करें।
- इसके बाद अपनी पंचायत का नाम सेलेक्ट करके खाद्य दुकान का नाम सेलेक्ट करें।
- फिर अपने राशन कार्ड की श्रेणी सेलेक्ट करके खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है।
उत्तर प्रदेश के इन सभी जिलों के FCS राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते है
अलीगढ़ | अम्बेडकर नगर | अमरोहा | फिरोजाबाद |
आगरा | अमेठी | औरैया | कुशीनगर |
गोंडा | हाथरस | झांसी | लखनऊ |
कासगंज | बांदा | बिजनौर | बलरामपुर |
बरेली | एटा | मुरादाबाद | शामली |
इटावा | गाजियाबाद | सोनभद्र | देवरिया |
महराजगंज | मुजफ्फरनगर | बारा बांकी | हापुड़ |
हरदोई | गौतम बुद्ध नगर | सिद्धार्थनगर | प्रतापगढ़ |
बहराइच | मेरठ | बलिया | बस्ती |
श्रावस्ती | हमीरपुर | कानपुर देहात | जौनपुर |
पीलीभीत | बुलंदशहर | कानपुर नगर | मिर्जापुर |
फतेहपुर | महोबा | मथुरा | चित्रकूट |
ललितपुर | उन्नाव | कौशाम्बी | सहारनपुर |
वाराणसी | रायबरेली | संत कबीर नगर | गाजीपुर |
अयोध्या | आजमगढ़ | बागपत | मऊ |
जालौन | मैनपुरी | फर्रुखाबाद | संत रविदास नगर (भदोही) |
रामपुर | सीतापुर | प्रयागराज | सुल्तानपुर |
संभल | शाहजहाँपुर | बदायूं | खीरी |
चंदौली | गोरखपुर | कन्नौज |
Fcs Up Gov In Ration Card List Online – एफसीएस राशन कार्ड लिस्ट
आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत यूपी के प्रवासियों की पात्रता सूची कैसे चेक करे
- सबसे पहले आपको यूपी के खाद्य रसद विभाग(https://fcs.up.gov.in/) के ऑनलाइन पोर्टल पर होगा।
- FCS ऑनलाइन पोर्टल ओपन होने के बाद “महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सुचनायें” कैटेगरी में जा कर “आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत प्रवासी पात्रता सूची“ पर क्लिक करें।
- अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आत्मनिर्भर भारत योजना में आने वाले उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के नाम दिए गए है इस लिस्ट में आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज में दो लिस्ट ओपन हुई है इसलिए आप जिस भी क्षेत्र के अंतर्गत आते है उस (ग्रामीण/नगरीय क्षेत्र) की लिस्ट में अपने ब्लॉक/टाउन के नाम पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने एक ओर सूची ओपन होगी जिसमें आप अपनी “ग्राम पंचायत” के नाम पर क्लिक करें।
- अब आप के सामने दुकानदार के नामों की लिस्ट ओपन हुई है इसमें आप को अपने दूकानदार के नाम के सामने क्लिक करना है यह वो दुकानदार है जो आप के गाँव/गली में राशन कार्ड से खाद्य पदार्थ बांटता है।
- अब आप के सामने एक बड़ी लिस्ट ओपन हुई है इसमें आप अपना नाम (धारक का नाम) चेक कर सकते है।
- अगर आप का नाम इस लिस्ट में आता है तो आप आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत आते हो यानी आप भी अपने राशन से खाद्य पदार्थ प्राप्त कर सकते हो।
एन. एफ. एस. ए. (NFSA) की पात्रता सूची में खोजें अपना नाम
- युपी एन. एफ. एस. ए. की पात्रता सूची में अपना नाम खोजने के लिए आप अपने फ़ोन में गूगल ओपन करें और fcs up सर्च करें।
- अब आप वेबसाइट के होम पेज पर जाईये और निचे की तरफ “महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें” सेक्शन में “एन. एफ. एस. ए. की पात्रता सूची में खोजें” पर क्लिक करें।
- अब “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची में खोजें” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप के सामने दो विकल्प है पात्रता सूची में अपना नाम खोजने के लिए, पहला – राशन कार्ड संख्या से और दूसरा – राशन कार्ड अन्य विवरण से
- अगर आप राशन कार्ड संख्या से NFSA की पात्रता सूची में अपना नाम खोजना चाहते है तो आप पहले विकल्प पर क्लिक करके अपना राशन कार्ड नंबर और कैप्चा दर्ज करें और फिर “खोजें” पर क्लिक करें।
- और अगर आप राशन कार्ड नंबर के बिना पात्रता सूची में अपना नाम खोजना चाहते है तो आप दूसरे विकल्प पर क्लिक करके अपना जिला, क्षेत्र, नाम और कैप्चा दर्ज करें और फिर “खोजें” पर क्लिक करें।
- अब आप के सामने आप के राशन कार्ड का विवरण आ जायेगा इसमें आप अपने राशन कार्ड के बारे में सब कुछ जान सकते है और “प्रिंट” पर क्लिक करके अपने इस पेज का प्रिंटआउट भी निकाल सकते है।
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची (UP)
- 1. इसके लिए आप सबसे पहले यूपी के खाद्य एंव रसद विभाग (FCS GOV IN) के ऑनलाइन पोर्टल पर जाईये
- 2. और फिर वेबसाइट के होम पेज पर ‘राशन कार्ड की पात्रता सूची’ पर क्लिक करना होगा
- 3. अब इस पेज में आप अपना जिला सेलेक्ट करें
- 4. अब एक नए पेज में दो सूची ओपन हुई है इसलिए आप ग्रामीण क्षेत्र की सूची में अपने ब्लॉक के नाम पर क्लिक करें
- 5. फिर आपके समाने उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची (UP) ओपन हो जाएगी इसलिए इस सूची में आप अपनी ‘ग्राम पंचायत’ के नाम पर क्लिक करें
- 6. और फिर आपके सामने दुकानदारों के नामों की लिस्ट ओपन होगी जिसमे आप अपने गाँव के उस व्यक्ति का नाम सेलेक्ट करें जो व्यक्ति राशन कार्ड से खाने-पिने का सामान बांटता है
- 7. फिर आप अपने राशनकार्ड की श्रेणी (पात्र गृहस्थी/अन्त्योदय) की संख्या पर क्लिक करें
- 8. अब जो लिस्ट ओपन हुई है इसमें आप अपना नाम चुन कर अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें
- 9. फिर आपके सामने आपके राशन कार्ड का विवरण ओपन हो जायेगा।
इसे भी पढ़े: आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी कैसे डाउनलोड करें जो पुरे भारत में मान्य हो
अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के शानदार जवाब
दोस्तों, यूपी का राशन कार्ड चेक करने के लिए आप यूपी खाद्य आपूर्ति एंव रसद विभाग के ऑनलाइन पोर्टल को ओपन करके राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें पर क्लिक करें फिर आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) में राशन कार्ड संख्या से पर क्लिक करके अपना राशनकार्ड नंबर और कैप्चा दर्ज करें, इसके बाद आप खोजें पर क्लिक करके अपने राशन कार्ड को NFSA के अंतर्गत चेक कर सकते है।
सबसे पहले ‘उत्तर प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग’ की वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद ‘राशन कार्ड की पात्रता सूची’ विकल्प सेलेक्ट करें। फिर आप अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद अपना ‘ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र’ विकल्प सेलेक्ट करें। फिर अपनी ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद अपने इलाके की FPS दुकानदार का नाम सेलेक्ट करें। फिर अपने राशन कार्ड की श्रेणी सेलेक्ट करें। इसके बाद उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड को चेक कर सकते है।
दोस्तों, उत्तर प्रदेश सरकार अभी तक ऐसी कोई भी सुविधा नहीं देती है जिससे आप अपने आधार कार्ड नंबर से अपना राशन कार्ड चेक कर सकते है लेकिन हाँ, अगर आप के आप अपने राशनकार्ड नंबर नहीं है तो आप अपने नाम से यूपी राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन अपने फ़ोन में चेक कर सकते है जैसे मेने ऊपर बताया है।
दोस्तों, अगर आप यूपी राशन कार्ड की नई लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो आप सबसे पहले उत्तर प्रदेश के खाद्य आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जा कर राशन कार्ड की पात्रता सूची को ओपन करें फिर अपना जिला चुन कर अपने क्षेत्र की लिस्ट में अपने ब्लाक पर क्लिक करें अब अपनी पंचायत के नाम पर क्लिक करके अपने राशन की दुकानदार का नाम सेलेक्ट करें अब आप के सामने इसी महीने की UP राशन कार्ड की नई लिस्ट ओपन हो गई है इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते है।
खाद्य विभाग की वेबसाइट को अपने फ़ोन में ओपन करें
अब राशन कार्ड की पात्रता सूची पर क्लिक
अब अपना जिला चुने
अब अपने क्षेत्र की लिस्ट पर क्लिक करें
अब अपनी पंचायत के नाम पर क्लिक करें
अपने दूकानदार के नाम पर क्लिक करें
अब आप के सामने यूपी राशन कार्ड की नाम लिस्ट ओपन हो गयी है इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है
आप का राशन कार्ड बना है या नहीं, यह चेक करना बहुत आसान है आप यूपी के खाद्य एंव रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड की पात्रता सूचि में खोजें पर क्लिक करे और अब आप राशन कार्ड अन्य विवरण पर क्लिक करके आवश्यक सभी जानकारी भरे और खोजें पर क्लिक करे अब अगर आप के सामने राशन कार्ड का विवरण आ जाता है तो आप का राशन कार्ड बन गया है और अगर विवरण नहीं आता है तो आप का राशन कार्ड अभी नहीं बना है।