यूपी राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें – UP Rashan Card Status 2023

यूपी राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें, यूपी राशन कार्ड लिस्ट (Up Ration Card List)- राशन कार्ड नंबर के बिना और अपने नाम से उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन स्टेटस चेक करें- UP Ration Card Status 2023

Up Ration Card Online Kaise Check Kare: जो इंसान समय के साथ चलता है वह इंसान हमेशा आगे रहता है इसलिए अगर आप भी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राशन कार्ड से दी जाने वाली लाभार्थी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते है तो आप को भी ऑनलाइन इंटरनेट का थोड़ा बहुत उपयोग आना चाहिए ताकि आप भी अपने राशन कार्ड को ऑनलाइन चेक कर सको और राशन कार्ड से सम्बंधित सभी सुविधाओं का आनंद ले सको। 

दोस्तों यहाँ पर बहुत ही सरल तरीके से बताया गया है कि कैसे आप अपने राशन कार्ड का पूरा विवरण ऑनलाइन देख सकते हो अपने फ़ोन, कंप्यूटर, लेपटॉप आदि के द्वारा,

यूपी राशन कार्ड चेक कैसे करें? – 2023

  • अब आप सबसे पहले उत्तर प्रदेश के खाद्य एंव रसद विभाग के ऑनलाइन पोर्टल (fcs.up.gov.in) पर जाएं
  • अब आप “राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें” पर क्लिक करें
  • अब आप के सामने ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप “राशन कार्ड संख्या से” पर क्लिक करें
  • अब इस पेज में अपने राशन कार्ड नंबर और दिया गया कैप्चा दर्ज करें और खोजें पर क्लिक करें
  • जैसे ही आप “खोजें” करते है तो आप के सामने आप के राशन कार्ड की पूरी डिटेल्स आ जाती हैं
  • अगर आप चाहे तो “Print” पर क्लिक करके इस पेज का प्रिंटआउट ले सकते हैं
  • तो दोस्तों इस प्रकार आप अपने यूपी राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं

अपने नाम से यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन स्टेटस चेक करें

दोस्तों आप अपने उत्तर प्रदेश राशन कार्ड (UP Ration Card Status 2023) को अपने फ़ोन में ऑनलाइन डिटेल चेक करना चाहते है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करें – राशन कार्ड नाम लिस्ट up

  • सबसे पहले आप यूपी के खाद्य आपूर्ति विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर जाये – #https://fcs.up.gov.in/
  • अब आप “राशन कार्ड की पात्रता सूची” पर क्लिक करें
  • अब एक नई लिस्ट ओपन हुई है इस सूची में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के नाम है इसलिए आप इसमें अपने जिले के नाम पर क्लिक करें
  • अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें दो लिस्ट है इसमें आप जिस क्षेत्र (नगरीय/ग्रामीण) से है उसके टाउन/ब्लॉक पर क्लिक करें
  • अगर आप ने ग्रामीण क्षेत्र के ब्लॉक पर क्लिक किया है तो फिर यह सूची खुलेगी इसमें आप अपनी “ग्राम पंचायत” पर क्लिक करें
  • अब आप के सामने दुकानदार के नाम की लिस्ट ओपन हुई है इसमें आपका राशन कार्ड जिस श्रेणी (पात्र गृहस्थी, अन्त्योदय) में है उस श्रेणी के राशन कार्ड पर क्लिक करें
  • अब आप अपने नाम (धारक का नाम) और अपने पिता/पति के नाम से अपने राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करें
  • अब आप के सामने आप के परिवार का राशन कार्ड का पूरा विवरण आ गया हैं
  • देखा दोस्तों आसान है ना, अपने नाम से अपने परिवार के राशन कार्ड को चेक करना

यूपी राशन कार्ड लिस्ट @UP Ration Card List 

स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन के गूगल में उत्तर प्रदेश के खाद्य एंव रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें 

स्टेप 2. फिर वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद आप ‘राशन कार्ड की पात्रता सूची’ विकल्प पर क्लिक करें 

स्टेप 3. अब एक नए पेज में यूपी के सभी जिलों के नामों की लिस्ट ओपन हुई है इसलिए इस लिस्ट में आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करें 

स्टेप 4. अब फिर से आपके सामने एक ही पेज में दो लिस्ट ‘ग्रामीण क्षेत्र और नगरीय क्षेत्र’ की ओपन हुई है इसलिए अब आप अपने जिले के जिस क्षेत्र में रहते है उस क्षेत्र की लिस्ट में अपने ब्लॉक/टाउन पर क्लिक करें

स्टेप 5. अपने ब्लॉक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ‘ग्राम पंचायत’ के नामों की लिस्ट ओपन होगी, तो फिर आप अपने गाँव पर लगने वाली पंचायत के नाम पर क्लिक करें 

स्टेप 6. अब आपके सामने ‘दुकानदार के नाम’ की लिस्ट ओपन हुई है, इस लिस्ट में आप उस व्यक्ति का नाम सेलेक्ट करें जो आपके गांव में राशन कार्ड से खाद्य पदार्थ बांटता है 

स्टेप 7. दुकानदार का नाम सेलेक्ट करने के बाद आप अपने राशन कार्ड की श्रेणी ‘पात्र गृहस्थी या अन्त्योदय’ पर क्लिक करें 

स्टेप 8. फिर एक नई लिस्ट ओपन होगी जिसमे आप अपना नाम(धारक का नाम) और अपने माता-पिता का नाम देख कर अपने परिवार के राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें 

स्टेप 9. दोस्तों इस प्रकार यूपी का प्रत्येक परिवार अपना नाम यूपी राशन कार्ड लिस्ट (UP Ration Card List)  में ऑनलाइन चेक कर सकते है 

राशन कार्ड नंबर के बिना उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें

  • आप यूपी के खाद्य एंव रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
  • अब आप “राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें” पर क्लिक करें|
  • अब एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप “राशन कार्ड अन्य विवरण से” पर क्लिक करें|
  • अब इस पेज में अपना जिला, क्षेत्र, विकास खंड/टाउन और कार्ड का प्रकार सेलेक्ट करें|
  • अब राशन कार्ड के मुखिया का नाम हिंदी या इंग्लिश में दर्ज करें|
  • अब मुखिया के पिता/पति का नाम दर्ज करें|
  • अब आप दिया कैप्चा दर्ज करके खोजें पर क्लिक करें|
  • जैसे ही आप खोजें पर क्लिक करते है तो आप के सामने आप के राशन कार्ड का पूरा विवरण आ जाता हैं|
  • तो इस प्रकार आप अपने राशन कार्ड को बिना किसी राशन कार्ड संख्या के ऑनलाइन चेक कर सकते हैं|

इसे भी पढ़े: अपने मोबाइल नंबर से फ्री में आधार कार्ड निकाले 

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस से सम्बंधित प्रश्नों के शानदार और सही उत्तर

प्रश्न 1. NFSA द्वारा यूपी का राशन कार्ड कैसे चेक करें?

उत्तर – बहुत आसान है,

  1. सबसे पहले आप NFSA  के ऑनलाइन पोर्टल पर जाइये
  2. Ration Card पर क्लिक करके Ration Card Details on State Portal पर क्लिक करें
  3. Uttar Pradesh पर  क्लिक करें
  4. अब अपना जिला चुने
  5. अब अपना टाउन या ब्लॉक चुने
  6. अब अपनी ग्राम पंचायत चुने
  7. अब दुकानदार का नाम चुने
  8. अब अपने राशन कार्ड की कैटेगरी (पात्र गृहस्थी/अन्त्योदय) पर क्लिक करे
  9. अपनी डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करे
  10. इस प्रकार आप NFSA से अपना राशन कार्ड स्टेटस up ऑनलाइन चेक कर सकते है|

प्रश्न 2. मोबाइल एप्प से उप्र राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखे?

  •  सबसे पहले आप अपने एंड्रॉइड मोबाइल फ़ोन में “राशन कार्ड चेक” एप्प डाउनलोड करे
  • अपने फ़ोन में डाउनलोड होने के बाद इस एप्प को ओपन करे
  • अब आप के सामने भारत के सभी राज्यों के नामों की लिस्ट ओपन हुई है
  • अब आप अपने राज्य के नाम पर क्लिक करे
  • अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें पूछी गई सभी जानकारी भरे जैसे – राशन कार्ड संख्या, नाम, पिता का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक/टाउन, ग्राम पंचायत आदि
  • अब आप “Search” पर क्लिक करे
  • अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपने राशन कार्ड की पूरी डिटेल देख सकते है

प्रश्न 3. राशन कार्ड UP बना है या नहीं कैसे चेक करें?

  • आप सबसे पहले उत्तर प्रदेश के खाद्य एंव रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये
  • अब पात्रता सूचि खोजें पर क्लिक करे
  • अब अन्य विवरण से पर क्लिक करे
  • अब पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करे
  • अब अपना और अपने पिता का नाम दर्ज करे
  • अब दिया हुआ कैप्चा दर्ज करके खोजे पर क्लिक करे
  • अगर आप का राशन कार्ड बन गया है तो “खोजें” पर क्लिक करते ही आप के सामने राशन कार्ड की पूरी डिटेल आ जाएगी और अगर आप का राशन कार्ड नहीं बना है तो आप को कुछ समय का इंतजार करना चाहिए या खाद्य विभाग में सम्पर्क करना चाहिए|

प्रश्न. क्या यूपी राशन कार्ड फ्री में चेक कर सकते है?

जी हाँ, यूपी का प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार का राशन कार्ड उत्तर प्रदेश के खाद्य एंव रसद विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन कभी भी फ्री में चेक कर सकता है। 

आधार कार्ड से राशन कार्ड कैसे चेक करे?

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद

Scroll to Top