URN क्या होता है और URN से आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें

क्या आप भी जानना चाहते है कि यह 14-डिजिट URN संख्या क्या होती है और यह संख्या हमें कब  मिलती है और इससे हम अपना आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकते है तो आज आप घर बैठे-बैठे अपने फ़ोन में ही आधार कार्ड की UIDAI वेबसाइट के माध्यम से URN के द्वारा अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है वो भी बिलकुल मुफ्त में, URN se Aadhaar Card Kaise Nikale

How to Download Aadhar Card by URN: दोस्तों यह तो आप भी जानते होंगे कि आधार कार्ड एक व्यक्ति का एक ही बनता है और यह भी जीवनभर के लिए, लेकिन आधार बनने के बाद समय-समय पर आधार में कुछ महत्वपूर्ण चीज़ों को अपडेट करवाना पड़ता है जैसे – नया मोबाइल नंबर लेने पर आधार से लिंक करवाना, नया घर लेने पर आधार में एड्रेस चेंज करवाना, शादी होने के बाद पति का नाम जुड़वाना, फोटो चेंज करवाना या अगर आपने क़ानूनी रूप से अपना नाम बदला है तो उस नए नाम को आधार में अपडेट करवाना आदि यानी जब भी हम किसी भी आधार सेवा केंद्र के द्वारा अपने आधार कार्ड में कुछ भी  अपडेट/चेंज/सुधार करवाते है तो हमें 14-डिजिट का URN संख्या (Update Request Number) दिया जाता है लेकिन जब हम आधार कार्ड बनवाते है तो हमें 14-डिजिट का नामांकन संख्या/Enrolment Number दिया जाता है ये दोनों अलग-अलग होते है।

नोट – इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से यह जानने वाले है कि यह URN क्या होता है और यह मिलता कब है और इस URN से आधार कार्ड कैसे निकाले आदि

URN और Enrollment Id में क्या फर्क होता है

URN  Enrollment Id 
यह 14-डिजिट की एक यूनिक संख्या होती है जबकि यह भी 14-डिजिट की एक यूनिक संख्या होती है
यह आधार कार्ड अपडेट करवाने पर मिलती है जबकि यह आधार नामांकन करवाने पर मिलती है
जब जब आधार अपडेट करवाते है तो हर बार URN अलग होता है जबकि आधार नामांकन जीवन में एक ही बार होता है इसलिए यह भी एक ही बार मिलती है
यह केवल आधार सेवा केंद्र से आधार अपडेट करवाने पर ही मिलती है ना की आधार ऑनलाइन अपडेट करने पर जबकि आधार कार्ड केवल आधार सेवा केंद्र से ही बनता है
इससे आधार डाउनलोड करने के लिए आपको URN के साथ अपडेट की तारीख और समय भी लिखना पड़ेगा जबकि इससे भी आधार डाउनलोड करने पर एनरोलमेंट संख्या के साथ नामांकन की तारीख और समय भी लिखना पड़ेगा
इससे आप बिलकुल फ्री में आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड अनेक बार कर सकते है जबकि इससे भी आप आधार डाउनलोड कर सकते है लेकिन पुराना आधार डाउनलोड होगा

URN क्या होता है

URN एक यूनिक 14-डिजिट संख्या होती है जो आधार सेवा केंद्र (आधार सेण्टर) से आधार अपडेट करवाने पर मिलती है यानी जब जब आप अपना आधार कार्ड अपडेट करवाते है तब तब आपको एक यूनिक 14-डिजिट की अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (Update Request Number) प्राप्त होती है और इसी नंबर के साथ आपके आधार अपडेट की तारीख (Date) एवं समय (Time) दिया जाता है इन तीनो को मिलाने से आपका 28-डिजिट URN बनता है जैसे सबसे पहले अपनी 14-डिजिट URN संख्या लिखे फिर बिना स्पेस के 8-डिजिट तारीख इस फॉर्मेट में लिखे (yyyymmdd) और फिर बिना स्पेस के 6-डिजिट टाइम इस फॉर्मेट में लिखे (hhmmss)

ध्यान रहे: आप भारत के किसी भी आधार सेण्टर से अपने आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, एड्रेस, जेंडर, फोटो, फिंगरप्रिंट, आँखों की रेटिना स्कैन, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पिता/पति का नाम आदि अपडेट करवाते है तो आपको URN संख्या, टाइम एवं समय दिया जाता है जो आपकी URN आईडी कहलाता है।

URN संख्या क्या काम आती है

URN संख्या से वो सभी काम कर सकते है जो काम आप एनरोलमेंट आईडी से कर सकते है यानी URN से आप अपने अपडेट किये हुआ आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है और अपने अपडेट हुए आधार कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है था वर्चुअल आईडी भी बना सकते है।

URN से आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें

स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने फोन/लेपटॉप में आधार कार्ड की ऑफिसियल UIDAI वेबसाइट का इंग्लिश हिंदी पोर्टल ओपन करें – www.uidia.gov.in

स्टेप 2. इसके बाद आप पोर्टल के होम पेज पर ‘आधार प्राप्त करें’ श्रेणी में ‘ई-आधार डाउनलोड करें’ विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 3. इसके बाद आपके सामने माय आधार पेज ओपन होगा इसलिए इस पेज में आप Download Aadhaar विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 4. अब इस अगले पेज में ‘एनरोलमेंट आईडी’ विकल्प सेलेक्ट करें और फिर अपना 28-डिजिट URN एंटर करें

स्टेप 5. इसके बाद आप दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करके जैसे ही Send OTP क्लिक करेंगे तो आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा

स्टेप 6. इसलिए अब आप उस OTP को यहाँ एंटर करके Verify & Download पर क्लिक करेंगे तो आपके फोन में आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा

स्टेप 7. इस ई-आधार पीडीऍफ़ को देखने के लिए आपको यह पासवर्ड लगाने पड़ेंगे जैसे अपने नाम के शुरू के चार अक्षरों को बड़े अक्षरों में लिखे और फिर बिना स्पेस के अपनी जन्म साल भी लखे और फिर आप अपनी आधार पीडीऍफ़ ओपन करके अपना आधार कार्ड देख सकते है।

URN से आधार स्टेटस कैसे चेक करें

  • अपनी URN संख्या से आधार स्टेटस चेक करने के लिए आप सबसे पहले UIDAI Website ओपन करें
  • इसके बाद ‘आधार को अपडेट करें’ श्रेणी में ‘आधार अद्यतन की जांच करें’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब इस अगले पेज में अपनी 28-डिजिट URN संख्या और कैप्चा कोड एंटर करें
  • इसके बाद आप Submit पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके अपडेट आधार कार्ड का स्टेटस ओपन हो जायेगा

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद

Scroll to Top