राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश 2024: Uttar Pradesh Ration Card Suchi

अगर आप भी उत्तर प्रदेश से है तो आपके परिवार का राशन कार्ड बना हुआ है और आप भी चाहते है कि बाजार से कम और उचित दाम पर अपने परिवार के लिए खाने का सामान खरीदना चाहते है तो आपका नाम यूपी के राशन कार्ड की नई लिस्ट में नाम आना अनिवार्य है इसलिए राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश 2023, जनवरी महीने में जारी सूची ऑनलाइन अपने फोन में इस तरीके से देख सकते है।

Uttar Pradesh Ration Card Suchi: उत्तर प्रदेश (यूपी) सरकार ने राज्य के सभी नागरिकों के लिए खाद्य एवं रसद विभाग का ऑनलाइन पोर्टल (fcs.up.gov.in) शुरू किया है इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश का कोई भी नागरिक तुरंत अपने फोन या लेपटॉप में यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन देख सकता है और अगर आपका नाम रासन कार्ड लिस्ट में आता है तो आप अपने परिवार के लिए बाजार से कम कीमत पर उचित खाद्य पदार्थ प्राप्त कर सकते है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) यूपी की पात्रता सूची

भारत के प्रत्येक राज्य के लिए NFSA यानी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम संस्था द्वारा खाद्य आपूर्ति पदार्थ बांटा जाता है इसलिए उत्तर प्रदेश के सभी नागरिक जिनके परिवार का राशन कार्ड बना हुआ है वो सभी नागरिक इस प्रकार अपना नाम यूपी राशन कार्ड सूची (Up Ration Card List) में ऑनलाइन चेक कर सकते है और अगर नाम आता है तो राज्य की खाद्य आपूर्ति दूकान से अपने परिवार के लिए खाद्य पदार्थ खरीद सकते है।

अब ऐसे देखें राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश

स्टेप 1. आप सबसे पहले अपने फोन या लेपटॉप के गूगल में यूपी राशन कार्ड का ऑनलाइन पोर्टल ‘खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट’ ओपन करें – fcs.up.gov.in

स्टेप 2. अब वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद आप “राशन कार्ड की पात्रता सूची” विकल्प पर क्लिक करें।

राशन कार्ड की पात्रता सूची uttar pradesh lucknow

स्टेप 3. अब अगले पेज में यूपी के सभी जिलों की नाम सूची ओपन हुई है जिसमे आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है।

apne jila lucknow select karen

स्टेप 4. इसके बाद नगरीय क्षेत्र (शहरी) और ग्रामीण क्षेत्र दोनों की लिस्ट ओपन होगी जिसमे आपको अपने टाउन/ब्लॉक के नाम पर क्लिक करना है।

Uttar Pradesh Ration Card Suchi

स्टेप 5. अब अगले पेज में ग्राम पंचायत के नामों की सूची ओपन हुई, इसमें आपको अपनी पंचायत के नाम पर क्लिक करना है।

new List UP ration caard

स्टेप 6. अब आपके सामने दुकानदार के नाम की सूची ओपन होगी इसलिए इसमें आपको उस केटेगरी पर क्लिक करना है जिस केटेगरी (पात्र गृहस्थी या अन्त्योदय) का आपका राशन कार्ड है।

nfsa up ration shop suchi

स्टेप 7. इसके बाद आपके सामने उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड की नई लिस्ट (Uttar Pradesh Ration Card New Suchi) ओपन हो जाएगी, इस सूची में आप अपना नाम (राशन कार्ड धारक) देख सकते है अगर आपका नाम इस सूची में आता है तो आप अपनी ‘डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या’ पर क्लिक कर सकते है।

राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश

स्टेप 8. अब आपके सामने यूपी राशन कार्ड की पात्रता सूची का पूर्ण विवरण ओपन हो गया है इसमें आप अपने परिवार के सभी सदस्यों का विवरण, दुकान संख्या आदि ऑनलाइन देख सकते है।

इसे भी पढ़े: आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, एड्रेस, जेंडर ऑनलाइन ऐसे बदलें घर बैठे

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

Scroll to Top