वोटर लिस्ट कैसे चेक करें 2023: Voter List Kaise Check kare

अगर आप अपने विधान सभा क्षेत्र की वोटर कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो आप इस तरीके से बलेही आपकी जन्मभूमि भारत के किसी भी राज्य में हो आप अपने फ़ोन से ऑनलाइन वोटर लिस्ट चेक कर सकते है यानी भारत का प्रत्येक व्यक्ति इस तरीके से 2023 के इस महीने तक की वोटर आईडी कार्ड सूची में अपना नाम देख सकता है, Voter List Kaise Check Karen, Electoral list Kaise Dekhe

How to Check My Name in Voter List 2023: दोस्तों भारत एक लोकतांत्रिक देश है इसमें प्रत्येक वो व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष हो गई है वो सभी व्यक्ति अपना वोट किसी भी अपनी पसंद के उमीदवार को दे सकता है लेकिन इसके लिए उस व्यक्ति के पास मतदाता पहचान पत्र (Voter Id Card) होना चाहिए क्योंकि संविधान के अनुसार अपना वोट डालते समय आपके पास वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए और आप शायद जानते है कि अब भारत में हर साल चुनाव होते है इसलिए केंद्र सरकार और प्रत्येक राज्य सरकार हर साल के हर महीने की वोटर सूची अपने ऑनलाइन पोर्टल पर जारी करती है और कोई भी व्यक्ति इस लिस्ट को अपने फ़ोन में ओपन करके ऑनलाइन देख सकता है।

नोट – इसलिए आज हम बात करने वाले है कि अपने घर बैठे अपने फ़ोन में भारत के किसी भी राज्ये के किसी भी क्षेत्र की वोटर लिस्ट कैसे चेक करें यानी अपने क्षेत्र की मतदाता सूची कैसे देखें, Voter Card List Online Kaise Check karen

मतदाता सूची में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें @Indian Voters List me Online Name Kaise Dekhe

दोस्तों आप खुद एक कीमती वोट हो जो किसी भी एक पार्टी को जिताने जितनी हिम्मत रखते हो इसलिए अगर आपका नाम इस वोटिंग सूची(Voting List) में आता है तो आप अपने क्षेत्र के चुनावों में अपना वोट दे सकते है मेने यहाँ पर जो तरीका बताया है यह तरीका बिलकुल भारत निर्वाचक आयोग की वेबसाइट के द्वारा ही तय किया गया है यानी मेने यहाँ पर बिलकुल सही तरीका बताया है जिससे आप तुरंत यह देख सकते है कि आपका नाम मतदाता सूची में अभी तक जुड़ा है या नहीं, इसलिए अब आप अपना नाम वोटर कार्ड लिस्ट में देखने के लिए तैयार हो जाये।

वोटर लिस्ट कैसे चेक करें #Voter List Kaise Check Karen

चाहे आप भारत के किसी भी राज्य में रहते हो मतलब आपका जन्म स्थान और आपका मूल निवास किसी भी राज्य के क्षेत्र में हुआ हो आप इस तरीके से अपने फ़ोन में वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको निचे दी गई स्टेप को ध्यान से समझना होगा।

स्टेप 1. भारत निर्वाचक आयोग की वेबसाइट ओपन करना

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में Google ओपन करें
  • फिर आप इस गूगल में ‘Eci Gov In’ लिख कर सर्च करें
  • अब आप सबसे पहली लिंक ‘ECI (https://eci.gov.in)’ पर क्लिक करके अपने फ़ोन में भारत निर्वाचक आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कर सकते है
  • या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके भी सीधा भारत निर्वाचक आयोग (Election Commission of India) की वेबसाइट ओपन कर सकते है

भारत निर्वाचक आयोग की वेबसाइट कैसे ओपन करें eci gov in

स्टेप 2. अब ‘Search Name In Voter List’ विकल्प को सेलेक्ट करना

  • दोस्तों अब आपके सामने इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया वेबसाइट का होम ओपन हो गया है
  • इसलिए अब आप इस होम पेज को थोड़ा स्क्रॉल डाउन (निचे की तरफ) करेंगे तो आपको लेफ्ट साइड (बांए तरफ) कुछ विकल्प दिखेंगे
  • आपको इन में से दूसरा विकल्प ‘Search Name In Voter List’ पर क्लिक करना है

वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजें Search Name in Voter List

स्टेप 3. अब अपना नाम और अपने पिता का नाम दर्ज करना

  • जैसे ही आप सर्च नेम इन वोटर लिस्ट पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है जिसमे ‘राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल में आपका स्‍वागत है’ लिखा हुआ एक पॉप-अप मैसेज ओपन होता है इसमें आप ‘जारी रखे’ पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने ‘राष्ट्रिय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voters’ Services Porta)’ का पेज ओपन हुआ है इसमें आप यह डिटेल दर्ज करें
  • नाम/Name:- इसमें आप अपना बिलकुल सही-सही हिंदी या इंग्लिश में लिख सकते है
  • पिता/पति का नाम (Father’s/Husband’s Name):- इसमें आप अपने पिता का नाम हिंदी और इंग्लिश में लिखे और अगर विवाहित महिला है तो आप अपने पति का नाम दर्ज करें
  • जन्म तिथि/DoB:- इस बिंदु को सेलेक्ट करके अपना जन्मतिथि लिखे
  • लिंग/Gender:- इसमें आप अपने अनुसार पुरुष(Male), महिला(Female) या अन्य(Others) सेलेक्ट कर सकते है

indian voter list online kaise check karen

स्टेप 4. अब अपना राज्य और विधानसभा क्षेत्र सेलेक्ट करना

  • दोस्तों जब आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी सही-सही दर्ज कर देते है तो उसके बाद आपको यह डिटेल दर्ज करनी होगी
  • राज्य/State:- इसमें आप को अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है उस राज्य का नाम सेलेक्ट करें जिसे आपके आधार कार्ड एड्रेस और मतदाता पत्र में लिखा गया है
    जिला/District:- अब आप इसमें अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें
    विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र/Assembly Constituency:- अब आपको सबसे जरुरी अपना विधानसभा क्षेत्र का नाम सेलेक्ट करना है ‘अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो आप अपने परिवार के बड़े सदस्यों से पूछ सकते है’

वोटर आईडी कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करें

स्टेप 5. अब ‘खोजें/Search’ विकल्प पर क्लिक करना

  • दोस्तों इस पेज में अपनी व्यक्तिगत और अपने क्षेत्र की सही जानकारी दर्ज करने के बाद इस डिटेल को सबमिट करना पड़ेगा
  • इसलिए अब आप यहाँ पर दिया गया ‘कोड/Code’ को ‘Captcha Text’ बॉक्स में दर्ज करें
  • और फिर ‘खोजें/Search’ पर क्लिक करें

मतदाता सूची कैसे चेक करें Matdata Suchi Kaise Check Kare

स्टेप 6. अब ‘मतदाता सूचना’ पोर्टल ओपन करें

  • जैसे ही आप खोजें पर क्लिक करते है तो उसके बाद इसी पेज में निचे की तरफ ‘Number of Record’ नाम से एक लिस्ट ओपन होती है जिसमें आपका नाम और आपकी जानकारी दी गई है
  • अगर यहाँ पर यह सूची ओपन होती है जिसमे आपका नाम और डिटेल है तो आपका नाम वोटर लिस्ट 2022 में आया है
  • अब आप इस लिस्ट में ‘View Details’ विकल्प पर क्लिक करें
  • फिर अगले पेज में ‘मतदाता सूचना/Voter Information’ की एक सूची ओपन होगी इसमें आपके वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) की पूरी डिटेल दी जाती है
  • अगर आप चाहे तो ‘मतदाता सुचना प्रिंट करें’ पर क्लिक करके अपनी इस वोटिंग लिस्ट को अपने फ़ोन में डाउनलोड भी कर सकते है

नोट – दोस्तों इस प्रकार आप यह जान सकते है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में आया है या नहीं, यानी भारत का कोई भी व्यक्ति जो किसी भी राज्य में रहता हो वह व्यक्ति इस तरीके से अपने फ़ोन से केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी अपने क्षेत्र की मतदाता सूची में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकता है मतलब Voter List Online Check कर सकते है।

मेने यहाँ पर भारत के सभी राज्यों की वोटर सूची में अपना नाम और एड्रेस देखना बताया है

आप अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपने विधान सभा क्षेत्र की लिस्ट अपने ग्राम पंचायत की लिस्ट और अपने गाँव और परिवार के सभी सदस्यों की वोटर कार्ड लिस्ट अपने फ़ोन में ऑनलाइन चेक कर सकते है यानी आप अपने क्षेत्र की वोटर लिस्ट अपने फ़ोन में अपने नाम और पते के साथ देख सकते है, Voter Id Card List Online Kaise Check Karen

राजस्थान वोटर लिस्ट में नाम कैसे देखें @Rajasthan Voter List Kaise Check Kare

  • आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल ओपन करें – www.nvsp.in
  • फिर आप पोर्टल के होम पेज में ‘Download Electoral Roll PDF’ बॉक्स विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आप इस पेज में अपने राज्य (State) का नाम सेलेक्ट करके Go पर क्लिक करें
  • फिर आप के सामने एक नए पेज में राजस्थान के ‘CHIEF ELECTORAL OFFICER’ की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी – https://ceorajasthan.nic.in/
  • अब आप इस वेबसाइट के होम पेज के Citizen Center कॉर्नर (जो राइट साइड) में पहला विकल्प ‘Final Electoral Rolls-2022’ पर क्लिक करें
  • फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप सबसे पहले अपने ‘जिले का नाम सेलेक्ट’ करके अपनी ‘विधानसभा के नाम’ को सेलेक्ट करें
  • और अब आप यहाँ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Verify’ पर क्लिक करें
  • जैसे ही आप वेरीफाई पर क्लिक करते है तो आपके सामने विधानसभा में आने वाले सभी ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट ओपन होती है इस लिस्ट में ‘मतदाता केंद्र का स्थान’ वाले कॉलम में अपने गाँव का नाम सेलेक्ट करके ‘View/Print’ पर क्लिक करें
  • फिर अगले पेज में एक बार और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘वेरीफाई एंड डाउनलोड’ पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने ‘निर्वाचक नामावली 2023’ नाम की PDF फाइल ओपन हुई है इस इस पीडीऍफ़ फाइल में आप अपना और अपने परिवार के सदस्यों का नाम आसानी से देख सकते है यानी अब राजस्थान वोटर सूची PDF फाइल में जारी की जाती है तो इसे आप अपने फ़ोन में डाउनलोड भी करके रख सकते है।

नोट – इस प्रकार राजस्थान का कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है वह व्यक्ति इस प्रकार अपना नाम Voter List में चेक कर सकता है।

उत्तर प्रदेश वोटर लिस्ट कैसे चेक करें @UP Voter List Kaise Check Kare

अगर आप भी यूपी राज्य के रहने वाले है और अपने क्षेत्र या अपने गाँव की मतदाता सूची ऑनलाइन देखना चाहते है तो आप इस तरीके से अपने फ़ोन में ही उत्तर प्रदेश मतदाता सूची में अपना और परिवार के सदस्यों का नाम ऑनलाइन देख सकते है यानी अब आप यूपी वोटर लिस्ट ऐसे चेक कर सकते है।

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
  • फिर वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद आप ‘Download Electoral Roll PDF’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आप अपना राज्य ‘Uttar Pradesh का नाम’ सेलेक्ट करके Go पर क्लिक करें
  • फिर आपके सामने यूपी के ‘Chief Electoral Officer’ की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाती है
  • अब आप इस वेबसाइट के होम पेज में ‘Electoral Roll PDF’ कॉर्नर (लेफ्ट साइड में) का पहला विकल्प ‘List of Addition, Deletion & Correction Done B/W Draft Roll 2022 and Final Published…’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आप अगले पेज में अपने जिले (District) का नाम सेलेक्ट करके अपनी विधानसभा का नाम भी सेलेक्ट करें और फिर Show पर क्लिक करें
  • फिर आपके सामने एक सूची ओपन होगी जिसमे आप अपने ‘Polling Station Name’ के सामने वाले ‘View’ पर क्लिक करें
  • अब आप यहाँ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके ‘View/Download’ पर क्लिक करें
  • फिर आपके सामने एक पीडीऍफ़ ओपन होगी जिसमे आपका और आपके मोहल्ले में रहने वाले सभी लोगों का नाम और अन्य डिटेल दी गई है
  • इसलिए अब आपके सामने उत्तर प्रदेश वोटर लिस्ट ओपन हो गई है और आप इसमें अपना नाम चेक कर सकते है।

नोट – दोस्तों इस प्रकार यूपी का प्रत्येक नागरिक चाहे वह किसी भी जिले के गाँव या शहर में रह रहा हो वह अपना नाम Up Voter List 2022 में ऑनलाइन चेक कर सकता है और अपना मतदान कर सकता है।

बिहार मतदाता सूची कैसे चेक करें @Bihar Voter List Online Kaise Check karen

दोस्तों बिहार राज्य की इलेक्शन सूची देखना भी उतना ही आसान है जितना की यूपी की चेक करते है इसलिए आप बिहार के किसी भी जिले में रहते हो आप इस तरीके से बिहार वोटर्स लिस्ट ऑनलाइन अपने फ़ोन में देख सकते है।

  • आप सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन या लेपटॉप में राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल ओपन करें – www.nvsp.in
  • फिर आप पोर्टल के होम पेज में ‘डाउनलोड इलेक्टोरल रोल पीडीऍफ़’ बॉक्स पर क्लिक करके अपना राज्य बिहार का नाम सेलेक्ट करें
  • अब आपके सामने एक नए पेज में बिहार के ‘मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी’ की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो गई है इसलिए
  • अब इस होम पेज में आप देख सकते है कि यहाँ पर स्लाइड चल रही है आप ‘Electoral Final Roll 2022’ वाले स्लाइड पर क्लिक करें
  • फिर आप अपना जिला (District) नाम, विधानसभा क्षेत्र (Assembly Constituency) का नाम और उस स्कूल या उस जगह का नाम सेलेक्ट करें जहाँ पर आपके वोट लगते है
  • अब आप यहाँ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके Show पर क्लिक करें
  • और अब आप जैसे ही शो पर क्लिक करते है तो आपके फ़ोन में एक पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड होती है इस फाइल को ओपन करके आप अपना और अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम ऑनलाइन देख सकते है।

नोट – दोस्तों इस प्रकार बिहार का कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन अपने फ़ोन में Bihar वोटर लिस्ट चेक कर सकता है और इसका विवरण ऑनलाइन देख भी सकता है और इस मतदाता सूची को अपने फ़ोन में डाउनलोड भी कर सकता है।

मध्य प्रदेश वोटर लिस्ट कैसे चेक करें – Madhya Pradesh Voter list Kaise Check Kare

  • आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में भारत के मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट ओपन करें
  • फिर आप वेबसाइट के होम पेज पर ‘Download Electoral Roll PDF’ विकल्प पर क्लिक करें 
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप अपने राज्य के नाम को सेलेक्ट करके Go पर क्लिक करें 
  • फिर आपके सामने मध्य प्रदेश की चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर की वेबसाइट का होम पेज ओपन हो गया है 
  • अब आप ‘Final Electoral Roll 2022’ पर क्लिक करके ‘General Electors’ विकल्प पर क्लिक करें 
  • फिर आपके सामने ‘Voter List’ देखने का पेज ओपन होगा जिसमें आप अपने जिले(District) का नाम सेलेक्ट करके अपनी विधानसभा(Assembly) का नाम सेलेक्ट करें 
  • अब आप यहाँ दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Submit’ पर क्लिक करें 
  • फिर इसी पेज में आपके सामने आपकी विधानसभा में जितने भी केंद्र है उन सभी के नाम और पतों की लिस्ट ओपन होगी इसलिए इस लिस्ट में आप अपने केंद्र के नाम के सामने वाले ‘View’ विकल्प पर क्लिक करें 
  • अब आप जैसे ही व्यू पर क्लिक करते है तो आपके सामने या तो एक PDF ओपन होगी या आपके फोन में डाउनलोड होगी इस पीडीऍफ़ फाइल में आप अपना और अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम और अन्य डिटेल आसानी से देख सकते है 

नोट – दोस्तों चाहे आप मध्य प्रदेश राज्य के किसी भी जिले के निवासी हो आप इस तरीके से सिर्फ 5 मिनट में एमपी वोटर कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते है। 

NVSP Voter List Kaise Dekhe एनवीएसपी वोटर लिस्ट कैसे देखें?

अगर आप भी एनवीएसपी वोटर लिस्ट ऑनलाइन देखना चाहते है तो 1. सबसे पहले अपने फ़ोन में एनवीएसपी का ऑनलाइन पोर्टल (www.nvsp.in) ओपन करें 2. फिर पोर्टल का होम पेज ओपन होने के बाद आप ‘सर्च इन इलेक्टोरल रोल’ विकल्प पर क्लिक करें 3. फिर आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आप अपना नाम, अपने पिता का नाम, जन्मतिथि और जेंडर दर्ज करें 4. फिर आप अपना राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘खोजें’ पर क्लिक करें 5. और अब आपकी जानकारी ओपन हुई है इसमें आप ‘व्यू डिटेल्स’ पर क्लिक करें 6. अब आपके सामने एनवीएसपी वोटर लिस्ट 2022 ओपन हो गई है 7. फिर अगले पेज में आप ‘मतदाता सूची प्रिंट करें’ पर क्लिक करके अपने फ़ोन में एनवीएसपी वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते है।

Scroll to Top